तीसरी लहर का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, गाइड लाइन की उड़ रहीं धज्जियां

Rapid outbreak of third wave, flouting of guide line
तीसरी लहर का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, गाइड लाइन की उड़ रहीं धज्जियां
सिवनी तीसरी लहर का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, गाइड लाइन की उड़ रहीं धज्जियां

डिजिटल डेस्क , सिवनी जिले में तीसरी लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरूवार को तीसरी लहर के सर्वाधिक 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। तीन दिन में ही 111 पॉजिटिव मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बावजूद दुकानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों में कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को जमकर ताक पर रखा जा रहा है। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर सहित अन्य विभागों के साथ ही बस स्टैण्ड, चौपाटी, बुधवारी बाजार, शुक्रवारी बाजार, सब्जी मण्डी, नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मण्डी में कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  लखनादौन, केवलारी, छपारा, घंसौर, बरघाट, कुरई, धूमा सहित अन्य जगहों में भी ऐसे ही हालात हैं। अफसर खुद अपनी आंखों से यह सब देख रहे हैं, लेकिन किसी के द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन कराने को लेकर कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
48 नए पॉजिटिव से हड़कंप
जिले में गुरूवार को 48 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप रही। तीसरी लहर में एक दिन में मिले ये अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इससे पहले 19 जनवरी को अब तक के सबसे ज्यादा 32 मरीज सामने आए थे। तीन दिन में ही 111 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं और दिसंबर से अब तक मिले मरीजों की संख्या 268 हो गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 30 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं। गुरूवार को मिले मरीजों से वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 198 पर पहुंच गई है। कोरोना की पहली लहर से अब तक जिले में 2 लाख 78 हजार 136 संदिग्धों के सेंपल लिए गए हैं, जिनमें अब तक 7039 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पुलिस भर काट रही चालान
बिना मास्क लगाए घूमने वालों , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई के निर्देश दे रहा है, लेकिन नगर पालिका, नगर परिषदों के अमले सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कहीं फील्ड में नजर नहीं आ रहे हैं। हफ्ते-दस दिन में एकाध दिन अफसर निकल रहे हैं, लेकिन नियमित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिले में पुलिस ही मास्क न लगाने वालों व यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती दिख रही है। पुलिस ने दिसंबर माह में 7731 चालान काटकर 27 लाख 48 हजार 8 सौ रूपए जिले भर में वसूले थे। इस माह 15 जनवरी तक 1029 चालान काटकर पुलिस 3 लाख 67 हजार 250 रूपए वसूल चुकी है।
 सीएमएचओ की अपील
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज लगवाने, कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहनने, साबुन/पानी या सेनेटाइजर से अच्छे से हाथ साफ करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
अभी जान नहीं जा रही
गुरूवार को दैनिक भास्कर ने जिला मुख्यालय में बिना मास्क लगाए धूम रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले कई लोगों से चर्चा की। ज्यादातर का कहना था कि तीसरी लहर में कोरोना उतना खतरनाक नहीं है, जान ज्यादा नहीं जा रही हैं, इसलिए डिस्टेंसिग का पालन अभी उतना जरूरी नहीं। कई लोग मास्क लगाने से सांस लेने में तकलीफ का बहाना बनाते हुए निकल गए। हालांकि कई लोगों ने अपनी गलती मानी और आगे से मास्क लगाकर घर से निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही।

Created On :   21 Jan 2022 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story