- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अमेहटा में तीन साल की मामूस से रेप,...
अमेहटा में तीन साल की मामूस से रेप, लोगों में आक्रोश
डिजिटल डेस्क कटनी। जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के अमेहटा में तीन साल का मासूम से रेप का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में पीडि़ता को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है। घटना शनिवार-रविवार दरम्यानी रात 3 बजे की बताई जाती है। आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागने से बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जिससे करीब पांच घंटे तक बवाल मचा रहा। बताया गया है कि आरोपी घर पर सो रही मासूम को उठाकर अपने कमरे में ले गया एवं उसके साथ घिनौना कृत्य किया। रात में मासूम के गायब होने से परिजन घबरा गए। तलाश करने पर रोते-बिलखते आरोपी के कमरे में मिली। लोगों को आते देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पकडकऱ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने से लोग भडक़ उठे और कैमोर-झुकेही मार्ग पर चकाजाम कर दिया। दोपहर में कैमोर पहुंचे एसपी सुनील जैन के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। एसपी ने 100 डायल के प्रभारी प्रधान आरक्षक ंचंद्रिका शुक्ला को निलंबित कर दिया है एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।। लोगों के आक्रोश को देखते
हुए दोपहर में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन भी कैमोर पहुंचे और आरोपी के
भागने में लापरवाही पर प्रधान आरक्षक चंद्रिका शुक्ला को निलंबित करने का
फरमान जारी किया। वहीं स्थानीय विधायक संजय पाठक ने पुलिस अधिकारियों को आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने कहा। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की 11 टीमें लगाई गई हैं। वहीं एसपी ने गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होने कहा कि आरोपी को फांसी के फंदे में पहुंचाने तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। साथ ही 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने कहा है। विधायक पाठक ने पीडि़ता के समुचित इलाज का भी भरोसा दिलाया है।
जिला बदर का आरोपी कैंटीन में कर रहा था काम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुठला कटनी निवासी आरोपी शिवकुमार पटेल जिला बदर का आरोपी रह चुका है। जिसे अमेहटा के निर्माणाधीन प्लांट की कैंटीन में बिना किसी पड़ताल के काम पर रख लिया गया। यहां की सुरक्षा
व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऐसे खतरनाक अपराधियों को भी पनाह मिल रही है।
आरोपी के कमरे में मिली लहूलुहान बच्ची
जानकारी के अनुसार एसीसी के निर्माणाधीन प्लांट की कैंटीन में काम करने
वाला कटनी निवासी आरोपी शिवकुमार पटेल वहीं झुग्गी बस्ती में किराए के
मकान में रहता था। रात करीब तीन बजे परिवार के लोगों ने बच्ची के गायब
होने पर खोजबीन की तो तीन-चार घर के आगे मासूम रोते बिलखते हुए आरोपी के कमरे में मिली। परिजनों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। बच्ची की हालत देखकर लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपी को पकडकऱ जमकर धुनाई कर दी। इतना नहीं आरोपी को रस्सी से पेड़ से बांधकर रात में ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर 100 डॉयल वाहन पहुंचा। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया व बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
Created On :   11 Sept 2022 11:34 PM IST