- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शादी का वादा कर महिला आरक्षक से...
शादी का वादा कर महिला आरक्षक से दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क, सतना। शादी का वादा कर रेल सुरक्षा बल की महिला आरक्षक से दुष्कर्म की शिकायत पर जीआरपी ने अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेन्द्र हार्डिया पुत्र अरविंद 31 वर्ष, निवासी वनखेड़ी, जिला होशंगाबाद, की पिछले कई सालों से महिला पुलिसकर्मी के साथ जान-पहचान और दोस्ती थी, आरोपी ने शादी का वादा भी किया था, जिससे पीडि़ता झासे में आ गई। बीते 13 अप्रैल को बहला-फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वापस लौट गया। कई दिनों तक इंतजार करने के बाद जब आरोपी ने दोबारा बात नहीं की और टाल-मटोल करने लगा, तब पीडि़ता को धोखेबाजी पता चली, लिहाजा रविवार शाम को जीआरपी उप थाना में शिकायत दर्ज करा दी, जिस पर आईपीसी की धारा 366 और 376 के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शहडोल जीआरपी इंचार्ज को मिली जांच ---
सोमवार सुबह मेडिकल जांच और पूछताछ के पश्चात आरोपी शैलेन्द्र को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर और शहडोल जीआरपी थाना प्रभारी फूलकुमारी केरकेट्टा को सौंपी गई है। उधर युवक ने अपने बचाव में दावा किया कि कई सालों की दोस्ती के बाद 10 अप्रैल को ही युवती के साथ रजिस्टर्ड शादी कर चुका है। पुलिस अब इस पहलू की भी जांच-पड़ताल कर रही है।
Created On :   26 April 2022 5:43 PM IST