हत्या के आरोप में झारखंड से पकड़े गये पति-पत्नी -निगाही नर्सरी में मिला था रामलल्लू का क्षत विक्षत शव

Ramlallus mutilated dead body was found in Nigahi nursery, caught from Jharkhand on charges of murder
 हत्या के आरोप में झारखंड से पकड़े गये पति-पत्नी -निगाही नर्सरी में मिला था रामलल्लू का क्षत विक्षत शव
 हत्या के आरोप में झारखंड से पकड़े गये पति-पत्नी -निगाही नर्सरी में मिला था रामलल्लू का क्षत विक्षत शव

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (नवानगर) । नवानगर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को मिले एक अज्ञात क्षत विक्षत शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने मृतक रामलल्लू की हत्या किये जाने की जानकारी देते हुए हत्या के आरोप में पति पत्नी को झारखंड के लातेहार बस स्टैंड से धर दबोचा है। मृतक की पहचान रामलल्लू सिंह पिता नेपाल सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोलगढ़ थाना मझौली जिला सीधी के रूप में की गई है। मामूली विवाद में जघन्य हत्या किये जाने के आरोप में लंबू उर्फ कन्हैया अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कुआंडूबी थाना शिकुंदा जिला धनबाद झारखंड और उसकी पत्नी सुमित्रा अगरिया उम्र 22 वर्ष निवासी खाम्ह गांव थाना मझौली जिला सीधी हाल मुकाम निगाही मोड़ थाना नवानगर को आईपीसी की धारा 302, 201 व एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह ने मौके का निरीक्षण कर एएसपी अनिल सोनकर के द्वारा टीआई नवानगर यूपी सिंह को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश जारी किए गये थे। जिसके लिए नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने टीम गठित की थी। नवानगर पुलिस ने रामलल्लू की शिनाख्त होने पर उसके साथियों से बातचीत कर उससे मिलने जुलने वालोंं के बारे में जानकारी जुटाई। तो पता चला कि मृतक से दो दिन पहले लंबू अग्रवाल मिला था। जिसके बाद से वह भी नदारत है, पुलिस ने लंबू अग्रवाल उर्फ कन्हैया अग्रवाल तक पहुंचने के  लिए झारखंड तक खाक छानी। जिसमें उसे सफलता मिली और दोनों आरोपी पति व पत्नी को लातेहार बस स्टैंड से धनबाद को रवाना होने से पहले दबोच लिया गया।
मामूली विवाद में मारी थी कुल्हाड़ी
मामले की खुलासे के दौरान बताया गया कि आरोपी और मृतक दोनों ने शराब पी थी। जिसके बाद रामलल्लू ने आरोपी की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। आवेश में आकर आरोपी ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मौके पर मौत हो जाने से दोनों ने मिलकर उसके शव को बोरे में भरा और रात के समय निगाही नर्सरी के झाडिय़ों में फेंक कर झारखंड के लिए रवाना हो गये थे। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकार किया। दोनों को न्यायालय पेश किया गया है।
टीम को मिली सराहना
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले थाना प्रभारी यूपी सिंह, उनि सीके सिंह, प्र आरक्षक उत्तम सिंह, सजीत सिंह, सुनील दुबे, इन्द्रेश व साइबर सेल दस्ते के आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने सराहा। अंधी हत्या का खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी गई है।
एक आरोपी जेल में, एक अस्पताल में
विशेष न्यायाधीश जेएस श्रीवास्तव के न्यायालय ने आदिवासी युवक की हत्या के मामले में आरोपी कन्हैया अग्रवाल उर्फ लंबू पिता प्रहलाद अग्रवाल के अपराध को गंभीर करार देते हुये उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिये। जबकि इसी मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी सुमित्रा अग्रवाल उर्फ काजल निवासी खन्दा थाना मझौली सीधी 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां आज ही उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। नवानगर पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय से जरिये व्हीसी न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
 

Created On :   6 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story