राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिला अधिवक्ता संघ को दिया साढ़े 5 लाख का अनुदान

Rajya Sabha MP Vivek Tankha gave a grant of 5 and a half lakhs to the District Advocates Association
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिला अधिवक्ता संघ को दिया साढ़े 5 लाख का अनुदान
सतना राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिला अधिवक्ता संघ को दिया साढ़े 5 लाख का अनुदान

डिजिटल डेस्क सतना। जिला अधिवक्ता संघ ने निर्मित लाइब्रेरी के पुस्तकों और अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सांसद निधि से साढ़े 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। राशि स्वीकृति का पत्र सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और कलेक्टर सतना को प्रेषित कर 75 दिनों के अंदर राशि प्रदान किए जाने का निर्देश जारी किया है। दरअसल जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने निर्मित लाइब्रेरी में विधि की पुस्तकों और न्यायिक सॉफ्टवेयर के साथ अधिवक्ताओं को बैठक व्यवस्था में हो रही परेशानी से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण मैहर अधिवक्ता मनीष तिवारी के साथ मिलकर राज्यसभा सांसद श्री तन्खा को अवगत कराया था। अध्यक्ष श्री शर्मा ने राज्यसभा सांसद से 10 लाख की राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की थी। राज्यसभा सांसद श्री तन्खा ने प्रथम चरण में साढ़े 5 लाख की राशि जिला अधिवक्ता संघ सतना के लिए स्वीकृति की है। इसके अलावा उन्होंने सांसद निधि से अधिवक्ता संघ शाहपुर, अधिवक्ता संघ बैहर, अधिवक्ता संघ घंसौर को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने की अनुशंसा प्रदान की है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री शर्मा ने राशि स्वीकृत किए जाने पर राज्यसभा सांसद श्री तन्खा और मैहर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष तिवारी के प्रति आभार जताया है।

Created On :   3 Feb 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story