राजनांदगांव : समूह की महिलाएं कार्य सीखे, स्वावलंबी बने और संकोच दूर करें - कलेक्टर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजनांदगांव : समूह की महिलाएं कार्य सीखे, स्वावलंबी बने और संकोच दूर करें - कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ममता संकुल संगठन औंधी की महिलाओं को प्रोत्साहित किया राजनांदगांव 13 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत मानपुर विकासखंड के ममता संकुल संगठन औंधी में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से रूबरू हुए। कलेक्टर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि कार्य सीखे, स्वावलंबी बने और संकोच दूर करें। उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें। ट्राईफेड की ओर फूड प्रोसेसिंग के लिए मशीन देंगे और पैकेजिंग भी सीखे। उन्होंने केन्द्र में बनाए जा रहे उत्पाद के सैम्पल ट्राइफेड में भेजने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन धन केन्द्र को 4 लाख रूपए की राशि दी गई है। समूह की महिलाएं वनीय उत्पाद महुआ, चार, शहद, कुसुम, लाख, हर्रा, इमली को एकत्रित कर इसका फूड प्रोसेसिंग कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकती हैं। व्यवसाय करने के लिए बैंक लिंकेज भी बनाए रखें। मिर्ची, धनिया, हल्दी जैसे मसालों को भी पैकेजिंग कर विक्रय किया जा सकता है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि महुआ से लड्डू और आचार बनाया जा रहा है। मसाला उद्योग के लिए भी सभी ने रूचि जाहिर की। महिलाओं ने बताया कि मानपुर विकासखंड में महुआ, चार, इमली जैसे वनीय उत्पाद बहुतायत है। समूह की महिलाओं ने कहा कि सभी अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य करेंगी। उल्लेखनीय है कि 390 महिलाओं को वन धन समूह से जोड़ा गया है। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री सीपी बघेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री माण्डले एवं एनआरएलएम के बीपीएम श्री रामकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   14 Sept 2020 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story