24वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान दल ने 8 पुरस्कार जीते युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री ने दी राज्य के विजेता कलाकारों को बधाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
24वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान दल ने 8 पुरस्कार जीते युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री ने दी राज्य के विजेता कलाकारों को बधाई

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 24वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान दल ने 8 पुरस्कार जीते युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री ने दी राज्य के विजेता कलाकारों को बधाई। 24वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2021 वर्चुअल मोड पर भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, द्वारा नई दिल्ली में 12-16 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया गया है, इस महोत्सव में देशभर के चयनित युवा कलाकारों ने दो दर्जन प्रतियोगिता में भाग लिया। युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने राज्य के विजेता कलाकारों को बधाई दी है। युवा मामले एवं खेल विभाग के उप शासन सचिव श्री महेन्द्र मीणा ने बताया कि जयपुर में दो दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 6-7 जनवरी को किया गया था, जिसमें विजेताओं ने 24वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता की। राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव श्री सुब्रत सेन ने बताया कि राजस्थान दल ने सामूहिक लोक नृत्य में मीनल साहु, दीक्षा साहु, किरण, कृष्णा, मोनिका, सपना एवं वर्षा, कथक में कृष्णा, अभिव्यक्ति कला भाषण में कार्तिक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि ज्ञान सत्र में अनुप्रिया ने द्वितीय और क्षेत्रीय पोशाक आकर्षक प्रदर्शन में वर्षा मीणा, मॉडल पोशाक में चेतना कुमावत और योगा में रमेश चन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 24 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समन्वयक श्री कैलाश चंद पहाडिया थें। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री किरण रिजीजू ने समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय कपडा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और युवा व खेल सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी उपस्थित थी।

Created On :   19 Jan 2021 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story