- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- रायसेन: संकट की घड़ी में कल्याण सिंह...
रायसेन: संकट की घड़ी में कल्याण सिंह के लिए मददगार बनी ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन कोरोना महामारी के कारण प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे व्यापारियों, पथ विक्रेताओं के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना बड़ी मददगार साबित हो रही हैं। सॉची जनपद के सलामतपुर निवासी श्री कल्याण सिंह अहिरवार भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्हें ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना के तहत बिना ब्याज के 10 हजार रूपए का ऋण मिला है। कल्याण सिंह मोची का काम करते हैं। योजना के तहत मिले 10 हजार रूपए के ऋण से उन्होंने अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ करने के साथ ही उसका विस्तार भी किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 दिसम्बर को ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान कल्याण सिंह से संवाद भी करेंगे। श्री कल्याण सिंह सिंह बताते हैं कि वह मोची है और उनकी आय यही एक मात्र साधन है। लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद रहने के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। जो थोड़ी बहुत जमा पूंजी थी, वह भी परिवार के भरण-पोषण में खत्म हो गई। परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगा। अनलॉक होने पर फिर से व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उनके पास पूंजी नहीं थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कहां से पूंजी की व्यवस्था करें। ऐसे कठिन समय में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना उनके लिए वरदान साबित हुई। जब उन्हें योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया। कल्याण सिंह खुश होकर बताते हैं कि उनका 10 हजार रूपए का ऋण बिना किसी सिक्योरिटी और बिना ब्याज के स्वीकृत हो गया है तथा ऋण राशि भी उनके बैंक खाते में आ गई। जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर दिया। कल्याण सिंह ने बताया कि योजना के तहत मिले 10 हजार रूपए उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी। इससे उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार कर लिया है। पहले वह सिर्फ मोची का काम करते थे लेकिन अब वह जूते भी विक्रय करने लगे हैं। इससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई है। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में भी छोटे पथ विक्रेताओं का ध्यान रखा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से बिना ब्याज के मिली ऋण राशि उन जैसे सभी छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही हैं और वे अपने व्यवसाय को पुनः प्रारंभ करने के साथ ही विस्तार भी कर रहे हैं।
Created On :   21 Dec 2020 1:50 PM IST