रायपुर : शिशु संरक्षण माह : नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाने आयरन और विटामिन की खुराक : मंत्री श्री भगत ने बालोद जिले के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिग में दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : शिशु संरक्षण माह : नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाने आयरन और विटामिन की खुराक : मंत्री श्री भगत ने बालोद जिले के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिग में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 07 जुलाई 2020 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों को विभिन्न बिमारियों और कुपोषण से बचाने के लिए राज्यव्यापी शिशु संरक्षण माह के दौरान बच्चों को टीकाकरण और विटामिन और आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी जाएगी। खाद्य एवं संस्कृति और बालोद जिले के प्रभारी श्री अमरजीत भगत ने वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से जिले के स्वास्थ्य अमले को शिशु संरक्षण माह के व्यवस्थित आयोजन के साथ-साथ मौसमी बिमारियों से बचाव और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री भगत ने गत दिनों विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में मौसमी बीमारी से बचाव और रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भंडारण और चिकित्सा उपकरणों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को डायरिया और मलेरिया संभावना स्थानों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कराने के भी निर्देश भी दिए हैं। बलोद जिले में शिशुओं की सुरक्षा और कुपोषण दूर करने के लिए 14 जुलाई से 14 अगस्त तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह में गांव-गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 63 हजार 138 बच्चों को विटामिन‘ए‘ की खुराक और लगभग 67 हजार 929 बच्चों को फोलिक एसिड सीरप की खुराक दी जाएगी। बच्चों को विटामिन ‘ए‘ और आयरन सिरप की खुराक देते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। विटामिन ‘ए‘ और आयरन की खुराक से बच्चों को कुपोषण से बचाया जाता है। साथ ही इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। 09 माह से 01 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक एक एम.एल., एक वर्ष से 05 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को दो एम.एल. और छह माह से 05 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को एक एम.एल. प्रति सप्ताह आयरन फोलिक एसिड सीरप की खुराक दी जाएगी। क्रमांक: 2385/सीएल

Created On :   8 July 2020 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story