- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बारिश का दौर... माचागोरा बांध में...
बारिश का दौर... माचागोरा बांध में लबालब, चार गेट खोलकर छोड़ रहे 600 क्यूमेक पानी
छिंदवाड़ा। जुलाई और अगस्त की बारिश में ही लबालब हुए माचागोरा बांध से अब सितंबर में भी जारी बारिश के दौर से गेट खोलकर पानी छोडऩे की स्थिति बनी हुई है। सोमवार से जारी बारिश के चलते मंगलवार को माचागोरा बांध के चार गेट खोलने पड़ गए। चार गेटों से करीब 600 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। जबकि लगातार बारिश और पेंच नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर लगभग इतना ही पानी प्रति सेकंड बांध में पहुंच रहा है। सोमवार को डेम के दो गेट 0.9 मीटर तक खोले गए थे जो रात 11 बजे तक घटाकर 0.6 मीटर कर दिए गए थे। जबकि मंगलवार सुबह 4 बजे तक गेटों की हाइट 0.3 मीटर कर दी थी। वहीं मंगलवार दोपहर को पानी की आवक बढऩे पर चार गेट खोले गए। इनमें दो गेट 0.6 मीटर तक तो दो गेट 1.2-1.2 मीटर तक खोले गए हैं। डेम 97 फीसदी भर चुका है, पिछले साल अब तक की स्थिति में 82 फीसदी ही भर पाया था।
जलस्तर.... 625.50 पर पहुंचा, महज 25 सेमी की कसर बाकी:
माचागोरा बांध की कुल जलस्तर क्षमता 625.75 मीटर है। जबकि मंगलवार रात तक की स्थिति में डेम का लेवल 625.50 मीटर पर पहुंच गया था। यानी डेम को अपनी पूरी क्षमता के अनुसार भरने में महज 25 सेमी की कसर शेष रह गई है। डेम में कुल लाइव स्टोरेज क्षमता 421.2 एमसीएम के विरुद्ध 410 एमसीएम पानी जमा हो गया है। पिछले साल अब तक की स्थिति में डेम में 346 एमसीएम पानी जमा हो पाया था।
सीजन में....अब तक 55 बार खोले गेट, 620 एमसीएम पानी छोड़ा:
बारिश के इस सीजन में माचागोरा बांध के अब तक 55 बार गेट खोले जा चुके हैं। 8 में से अधिकतम छह गेट तक खोले गए हैं। जुलाई से अब तक डेम के गेट खोलकर करीब 620 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा चुका है। जो कि डेम की कुल लाइव स्टोरेज क्षमता से 220 मिलियन क्यूबिक मीटर ज्यादा है। गौरतलब है कि डेम पर सिवनी और छिंदवाड़ा जिले की 1.26 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचाई के लिए आश्रित है।
Created On :   13 Sept 2022 11:25 PM IST