प्रदेश में वर्षा की स्थिति 16 जिलों में सामान्य से अधिक, 34 जिलों में सामान्य वर्षा, एक जिले में सामान्य से कम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रदेश में वर्षा की स्थिति 16 जिलों में सामान्य से अधिक, 34 जिलों में सामान्य वर्षा, एक जिले में सामान्य से कम

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। प्रदेश में एक जून से 29 अगस्त की स्थिति में 16 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, सिंगरौली, उमरिया, इन्दौर, झाबुआ, बड़वानी, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा और अशोकनगर है। प्रदेश के 34 जिले ऐसे हैं, जिनमें 29 अगस्त की स्थिति में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। इन जिलों में मण्डला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, पन्ना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, धार, नीमच, शाजापुर, मुरैना, श्योपुरकला, गुना, दतिया, राजगढ़, उज्जैन, रायसेन, झाबुआ, विदिशा, रतलाम, बुरहानपुर, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, अलीराजपुर, भिण्ड, शिवपुरी, ग्वालियर, कटनी, बालाघाट, सागर, दमोह और होशंगाबाद शामिल है। प्रदेश एक मात्र जिला मंदसौर ऐसा जिला है, जहाँ सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश अनूपपुर 90.7 मिमी, बालाघाट 31.4 मिमी, छतरपुर 242.4 मिमी, छिन्दवाड़ा 40 मिमी, दमोह 31.8 मिमी, डिण्डोरी 65.9 मिमी, जबलपुर 33.6 मिमी, कटनी 57.8 मिमी, 138.4 मिमी, नरसिंहपुर 22.1 मिमी, पन्ना 8.7 मिमी, रीवा 48.6 मिमी, सागर 10 मिमी, सतना 139.7 मिमी, सिवनी 3.4 मिमी, शहडोल 4.8 मिमी, सीधी 1.4 मिमी, सिंगरौली 33.9 मिमी, टीकमगढ़ 7.5 मिमी, उमरिया 63.9 मिमी, आगर-मालवा 43.6 मिमी, अलीराजपुर 18.5 मिमी, अशोकनगर 35.3 मिमी, बड़वानी 5.6 मिमी, बैतूल 142.4 मिमी, भिण्ड 8.3 मिमी, भोपाल 86.5 मिमी, बुरहानपुर 8.9 मिमी, देवास 32.9 मिमी, धार 1.8 मिमी, गुना 24.9 मिमी, ग्वालियर 10.6 मिमी, हरदा 111.1 मिमी, होशंगाबाद 191.1 मिमी, इंदौर 5.5 मिमी, झाबुआ 4.9 मिमी, खंडवा 16.5 मिमी, खरगोन 4 मिमी, मंदसौर 19.9 मिमी, मुरैना 1.9 मिमी, नीमच 10 मिमी, रायसेन 114.5 मिमी, राजगढ़ 39.9 मिमी, रतलाम 1 मिमी, सीहोर 87 मिमी, शाजापुर 49 मिमी, शिवपुरी 28.6 मिमी, उज्जैन 3.5 मिमी और विदिशा में 72.4 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई।

Created On :   31 Aug 2020 2:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story