बारिश थमी, वैनगंगा नदी के पुराने पुल से उतरा पानी

Rain stopped, water descended from the old bridge of Wainganga river
बारिश थमी, वैनगंगा नदी के पुराने पुल से उतरा पानी
भंडारा बारिश थमी, वैनगंगा नदी के पुराने पुल से उतरा पानी

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में तीन दिनों तक आफत बनकर बरसी बारिश अंतत: शुक्रवार को थम गई। बारिश के थमने के साथ ही अब जलाशयों का जलस्तर घटने लगा है। वैनगंगा नदी का कारधा में पुराने पुल का जलस्तर भी घट गया है। इधर, पिछले 24 घंटे में जिले की सभी तहसीलों में मौसम सामान्य बना रहा। जिससे नागरिकों ने राहत महसूस की है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से हुई भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ था। विशेषकर वैनगंगा नदी किनारे बसे ग्रामीणों की धड़कने बढ़ गई थी। लगातार मूसलाधार बारिश व बाढ़ से हजारों हेक्टेयर फसलों का नुकसान होकर सड़कें भी खराब हुई हैं। बारिश व बाढ़ के बाद अब प्रशासन फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों के पंचनामे करने में जुट गया है। शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा तो नागरिकों को राहत मिली। 

गोंदिया में जनजीवन हो रहा सामान्य 

उधर गोंदिया जिले के सभी तहसीलों में मौसम दिनभर सामान्य रहा। इस दौरान कहीं से भी बारिश होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आसमान में बदरीले मौसम के चलते धूप-छाव की स्थिति बनी रही। इधर, जिले में 10 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के कारण बंद हुए जिले के सभी 41 मार्गों पर यातायात पूर्ववत सुचारू हुई है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जिले के गोंदिया तहसील में 5.6 मिमी, आमगांव में 5.2 मिमी, तिरोड़ा में 3.5 मिमी, गोरेगांव में 3.9 मिमी, सालेकसा में 9.7 मिमी, देवरी में 4.1 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 12.1 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 4.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। 

 

Created On :   13 Aug 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story