बारिश थमी, बाढ़ से घिरे गांव- लगातार हुई बारिश के कारण उफान पर नदी-नाले

Rain stopped, the villages surrounded by floods - due to the continuous rain, the river-nala was in spate
बारिश थमी, बाढ़ से घिरे गांव- लगातार हुई बारिश के कारण उफान पर नदी-नाले
विदर्भ बारिश थमी, बाढ़ से घिरे गांव- लगातार हुई बारिश के कारण उफान पर नदी-नाले

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विदर्भ के जिलों में बुधवार को बारिश थम गई है। लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है।  अनेक रास्ते बंद है। यवतमाल की वणी तहसील के चार गांव बाढ़ से घिर हुए हैं। जहां बाढ़ में फंसे 8 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है। 

भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध के 33 गेट से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं आने वाले दो दिनों तक जिले में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। जिले के लाखनी पुलिस थाना अंतर्गत चान्ना खेत परिसर की नहर में तैरने गए दो छात्रों में से एक डूब गया।  डूबे छात्र का नाम आदित्य विजय वाघाये (17) है।  

यवतमाल जिले के वणी तहसील के 4 गांव बाढ़ से घिर गए हैं। साथ ही 5 गांवों के रास्ते बंद हो चुके हैं। बाढ़ में फंसे 90 वर्षीय महिला समेत 8 लोगों को जिला बचाव दल ने बुधवार को सुरक्षित  निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

वर्धा में तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश रुक गई है लेकिन अब भी कई रास्तों से यातायात ठप है।  चंद्रपुर जिले में बारिश थम गई है, लेकिन भद्रावती तहसील के माजरी क्षेत्र के लगभग 250 घरों में नदियों का पानी घुसा होने के साथ ही कई मार्ग बंद हैं।  अपर वर्धा व लोवर वर्धा बांध का जलस्तर बढ़ने से बांधें के दरवाजें खोले गए हंै, जिससे भद्रावती तहसील के माजरी क्षेत्र से बहने वाली नदी व नाले उफान पर है।  गड़चिरोली की वैनगंगा नदी का जलस्तर गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बढ़ने लगा है। इस नदी से जुड़ी अन्य छोटी नदियों व नालों का जलस्तर भी अब तीव्र गति से बढ़ने लगा है। बुधवार सुबह से गड़चिरोली से सटी पाल नदी उफान पर होने से गड़चिरोली-नागपुर महामार्ग का यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले के उत्तरी इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हाेने लगी है।  गोंदिया जिले में  पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का दौर थम गया। बारिश होने से जिले के प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

 

Created On :   14 Sept 2022 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story