रेलवे की लापरवाही, टिकट तो दिया पर नहीं लगाया कोच

Railways negligence, ticket was given but coach was not installed
रेलवे की लापरवाही, टिकट तो दिया पर नहीं लगाया कोच
शहडोल रेलवे की लापरवाही, टिकट तो दिया पर नहीं लगाया कोच

डिजिटल डेस्क,शहडोल। रेलवे अफसरों की एक चूक ने 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी। दरअसल रेलवे ने 6 फरवरी को 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में सफर के लिए एस -13 का टिकट तो दिया, लेकिन दुर्ग से ट्रेन रवाना किए जाने के दौरान एस-13 की बोगी ही नहीं लगाई। इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ा, जिन्हे इस बोगी में सफर के लिए रिजर्वेशन मिला था। ऐसे ही एक यात्री राहुल दुबे ने बताया कि उसलापुर से कोटा के लिए रिजर्वेशन करवाया तो रेलवे ने 6 फरवरी को एस-13 कोच में सीट क्रमांक 56 और 16 की सीट दी। इधर, स्टेशन में ट्रेन के आने के बाद पता चला कि इस नंबर का कोच ही नहीं है। आनन-फानन में किसी अन्य कोच में पहुंचे तो टीटीइ ने यह कहकर बैठने से मना कर दिया कि एस-13 की बोगी नहीं है तो ट्रेन में सफर नहीं करनी चाहिए। यात्रियों ने बताया कि एस-13 कोच नहीं लगने के कारण अजमेर जाने वाले कई यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
 

Created On :   9 Feb 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story