- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- वाशिम-बडनेरा नई रेल लाइन को लेकर...
वाशिम-बडनेरा नई रेल लाइन को लेकर रेलमंत्री अनुकूल
डिजिटल डेस्क, वाशिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सूचना के अनुसार, लघु उद्योग और दुर्लभ क्षेत्र तथा आकांक्षित जिलों में कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान करने हेतु आकांक्षित वाशिम जिले के नरखेड़-बड़नेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तारीकरण को प्राथमिकता देने का आश्वासन रेल्वेमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत 3 मार्च को दिल्ली के ऐनेक्सी पार्लियामेंट में सम्पन्न रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में दी । इसे लेकर राज्यसभा सांसद तथा मध्य रेल्वे अध्यक्ष पद्मश्री डा. विकास महात्मे ने बडनेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तारीकरण की आवश्यकता और महत्व से अवगत कराया ।
उपरोक्त जानकारी नरखेड-बड़नेरा-वाशिम रेलवेमार्ग विस्तार प्रारुप समिति के अध्यक्ष सचिन कुलकर्णी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए अवगत कराया की गत 3 मार्च को दिल्ली के संसद परिसर स्थित ऐनेक्सी पार्लियामेंट सभागृह में सम्पन्न रेलवे की महत्वपूर्ण सभा में राज्यसभा सांसद तथा मध्य रेलवे अध्यक्ष पद्मश्री डा. विकास महात्मे ने बडनेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तारीकरण की आवश्यकता और महत्व समझाते हुए बताया कि 40 वर्षो से मांग किए जानेवाले नरखेड़-बड़नेरा-वाशिम में से नरखेड़-बड़नेरा रेलवे मार्ग का निर्माण हुआ है जबकि बड़नेरा-वाशिम रेलवे मार्ग शेष है । इस रेलवे मार्ग का निर्माण होने पर पिछड़े हुए वाशिम जिले की जनता की विविध समस्याएं दूर होंगी । वाशिम जिला आकांक्षित जिलों में आता है और यहां के सबसे बड़े कृषि व्यवसाय की समस्या काफी गंभीर है ।
इस मार्ग की तत्काल निर्मिति होने पर खेती की समस्या का बड़े पैमाने पर निवारण हो सकेंगा । साथही जिले के युवाओं को रोज़गार भी उपलब्ध होंगा । इस मार्ग का दो मतर्बा सविस्तार सर्वेक्षण किया गया । इस रेल्वे मार्ग का अंतिम प्रस्ताव भारत सरकार के रेलवे बोर्ड की ओर भेजा जा रहा है । यह आर्थिक रुप से लाभदायक मार्ग होने की बात सर्वेक्षण में साबित हुई । साथही इस मांग को लेकर नियमित प्रयास करनेवाले नरखेड़-बड़नेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तार प्रारुप समिति द्वारा जन निजी सहभाग से (पीपीपी, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) निधि निर्माण का प्रस्ताव भी है ।
जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही द्वारा हालही में की गई सूचना के अनुसार, लघु उद्योग और दुर्लभ क्षेत्र तथा आकांक्षित जिलों में कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान करने हेतु स्वयं ध्यान देकर आकांक्षित जिले वाशिम के बड़नेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तारीकरण के लिए प्राथमिकता देने का आश्वासन रेलवेमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ।
सचिन कुलकर्णी, अध्यक्ष, नरखेड़-बडनेरा-वाशिम रेलवे मार्ग विस्तार प्रारुप समिति के मुताबिक रेलवे मंत्रालय की शीघ्रही आर एन्ड डी नीति (संशोधन और विकास) आनेवाली है । हमने एक वर्ष पूर्व ही इस नीति के लिए जन निजी सहभाग (पीपीपी) से बंधीय समयावधि मुद्रांक (लाक पिरीयड बान्ड) स्पेशल पर्पज विकल (एसपीवी) बंधीय समयावधि मुद्रांक (लाक पिरीयड बान्ड) माडेल कन्सेशन एग्रीमेंट तथा रेलवेमार्ग निर्मिति और जलसंधारण का मेल, इको फ्रेंडली रेल, इस पर्यावरण पूरक शाश्वत विकास का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।
पद्मश्री डा. विकास महात्मे, राज्यसभा सांसद का कहना है कि जिले के ही नहीं तो विदर्भ के विकास के लिए बडनेरा-वाशिम रेलवे मार्ग का विस्तार होना बेहद ज़रुरी है । इस कारण जब तक यह प्रकल्प पूर्ण नहीं होता तब तक मै नियमित रुप से प्रयास करता रहुंगा ।
Created On :   11 March 2022 6:08 PM IST