रेलवे गेटमैन को थमाया 6.88 लाख का बिजली बिल 

Railway gateman handed over electricity bill of 6.88 lakhs
 रेलवे गेटमैन को थमाया 6.88 लाख का बिजली बिल 
 रेलवे गेटमैन को थमाया 6.88 लाख का बिजली बिल 

डिजिटल डेस्क  हरपालपुर । नगर में बिजली बिलों में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हरपालपुर विद्युत विभाग ने एक घरेलू बिजली उपभोक्ता को 6 लाख से अधिक का बिल थमा दिया। बिल देख उपभोक्ता के घर मे  हड़कंप मच गया। इसकी  जानकारी लगने बिजली के विभाग अफसरों का कहना है कि बिल में कंप्यूटर त्रुटि के चलते ये गड़बड़ी हुई, जिस सुधार करवाया जाएगा। नगर के कपास मिल कॉलोनी में रहने वाले रेलवे गेट मैन राजेश गुप्ता के घर का विद्युत कनेक्शन उनकी मां मिथला देवी गुप्ता के नाम है। 
गुरुवार को जब राजेश गुप्ता द्वारा घर का बिजली बिल समय से भुगतान करने के लिए एमपीईबी की वेब साइट से अपने घर विद्युत बिल निकाला तो उनके होश उड़ गए। उनके घर का बिल 6 लाख 88 हजार 987 रुपए देख वे और उनकी मां घबरा गए।  मां की तो तबीयत ही बिगडऩे लगी। विद्युत उपभोक्ता का कहना है कि बिजली रीडिंग लेने वाले मीटर रीडर की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है।  इस बारे में हरपालपुर एमपीईबी के जेई पवन गुप्ता का कहना है कि ये बिल हमारे पास भेज दीजिए। उस सुधार करवाते हैं। ये कंप्यूटर की त्रुटि होगी मीटर रीडिंग गलत दर्ज हो गई होगी।

Created On :   13 Nov 2020 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story