पेनगंगा रेलवे स्टेशन बंद करने का दक्षिण मध्य रेल विभाग का निर्णय, अकोला अकोट मार्ग पर असर!

Railway Departments decision to close Penganga railway station, impact on Akola-Akot route
पेनगंगा रेलवे स्टेशन बंद करने का दक्षिण मध्य रेल विभाग का निर्णय, अकोला अकोट मार्ग पर असर!
अकोला पेनगंगा रेलवे स्टेशन बंद करने का दक्षिण मध्य रेल विभाग का निर्णय, अकोला अकोट मार्ग पर असर!

डिजिटल डेस्क, अकोला. अकोला से अकोट चलने वाली यात्री गाड़ी में क्षमता के 50 प्रतिशत भी यात्री यात्रा नहीं कर रहे हैं। जिससे इस ट्रेन से पर्याप्त आय नहीं मिल पा रही है। इसके विपरित इस ट्रेन के गंतव्य में बदलाव कर इसे नांदेड तक चलाने की मांग की जा रही है। लेकिन इस मांग वर्तमान स्थिति तक निर्णय नहीं हुआ है। इसी दौरान दक्षिण मध्य रेल विभाग  के नांदेड विभागने वाशिम जिले में आने वाले पेनगंगा रेलवे स्टेशन बंद करने का निर्णय लिया है। आगामी दिनों में इस स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं रूकेगी। यदि यही स्थिति बरकरार रही तो रेल विभाग अकोला अकोट मार्ग के छोटे स्टेशन बंद न हो जाए ऐसी चर्चा यात्रियों में चल रही है। 

विकल्प की करने होगी तलाश

एड अमोल इंगले, यात्री संघ सदस्य के मुताबिक जिस तरह रेल विभाग ने पेनगंगा स्टेशन को बंद कर यात्रियों को जोर का झटका धीरे से दिया है वहीं नौबत आगामी दिनों में अकोला से अकोट के बीच आने वाले स्टेशन की हो सकती है। इसलिए इस ट्रेन के गंतव्य में बढोतरी किया जाना आवश्यक है। रेल विभाग को संगठना तथा यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन को नांदेड तक चलाने का निर्णय लेना आवश्यक है।

अकोला  से अकोट के बीच उगवा, गांधी स्मारक रोड पास्टुल स्टेशन आता है। अकोला से अकोट के बीच यात्रियों की कम संख्या चिंताजनक बनी हुई है। यदि इसी तरह यात्रियों की संख्या बनी रही तो आगामी दिनों में रेल विभाग को बीच के स्टेशन को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकता है।  इस बात की संभावना को देखते हुए विभिन्न संगठनों की ओर से इस ट्रेन को नांदेड तक चलाने की मांग की जा रही है ताकि यात्रियों की संख्या बढने के साथ रेल विभाग को राजस्व की भी आय हो। तथा यात्री ट्रेन सुचारू रूप से चल सके। 

रेल विभाग से अधिक गतिशील व यात्री के हित में निर्णय लिए जाने की अपेक्षा नागरिकों को रेल विभाग से है। नांदेड रेल विभाग के पूर्णा से अकोला सेक्शन के बीच आने वाले पेनगंगा रेलवे स्टेशन को 18 दिसंबर से बंद करने का निर्णय लिया गया है। 19 दिसंबर से इस स्टेशन पर किसी भी प्रकार की यात्री ट्रेन को स्टाप नहीं होगा। पेनगंगा रेलवे स्टेशन वाशिम जिले में आता है।

अकोला अकोट ट्रेन आरंभ करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। रेल विभाग ने यात्रियों की मांग तथा उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 23 नवंबर को अकोला अकोट ट्रेन आरंभ की। 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच ट्रेन ने 44 फेरियां लगाई जिसमें 5 हजार 831 टिकट बिके, इस टिकट पर 9 हजार 468 यात्रियों ने यात्रा की। टिकट बिक्री से रेल विभाग को 2 लाख 83 हजार 855 रूपए की आय हुई है। 

 

Created On :   21 Dec 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story