रायगढ़ : पढ़ई तुंहर दुआर : चुनौतियों से बिना हारे जारी है शिक्षकों का लाईव क्लास
डिजिटल डेस्क, रायगढ़, 16 जुलाई2020 कलेक्टर श्री भीम सिंह की विशेष पहल और हर्ष चैनल के सहयोग से कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में बच्चों तक ज्ञान की अविरल धारा को प्रवाहित करने का बीड़ा उठाये शिक्षकों का प्रयास सतत् रूप से जारी है। कनेक्टिविटी एवं डेटा की समस्या, केबल की ग्रामीण अंचलों तक पहुँच जैसी तमाम चुनौतियों एवं समस्याओं के बीच भी अपने कत्र्तव्य पथ से विचलित हुए बिना शिक्षक लगातार अपने शिक्षकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। रायगढ़ जिले में केबल टीवी के माध्यम से लाइव क्लासेस के इस अभिनव पहल से प्रेरित होकर देश के एक अन्य राज्य तमिलनाडु में भी रायगढ़ जिले के इसी नवाचार का अनुसरण किया जा रहा है और यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की तरह होता जा रहा है। शिक्षकों का यह अभिनव प्रयास इस कठिन दौर में सकारात्मक साबित भी हो रहा है। दुर्गा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्थानीय हर्ष चैनल के माध्यम से दिनांक 21 जुलाई से 14 अगस्त तक कि समय सारणी भी घोषित कर दी गई है। जिसमें कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को लगभग 16 शिक्षक-शिक्षिकाएं शाम 4 बजे से 6.55 बजे तक एवं कक्षा 9 से 12 तक सोमवार से गुरुवार तक 16 शिक्षक-शिक्षिकाएं लाइव क्लासेस के माध्यम से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। स.क्र./106/राहुल
Created On :   17 July 2020 4:07 PM IST