रायगढ़ : निर्माण कार्य पूरे होने से ग्रामीण विकास को मिल रही है तेजी-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल : 64 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायगढ़ : निर्माण कार्य पूरे होने से ग्रामीण विकास को मिल रही है तेजी-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल : 64 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

 डिजिटल डेस्क रायगढ़ | रायगढ़, 13 जुलाई 2020 उच्च शिक्षामंत्री व खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवानी, बरगढ़ और पलगढ़ा में 64.35 लाख के लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों के पूर्ण हो जाने पर उनका लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्य जो स्वीकृत किये गए थे वे अब पूर्ण हो चुके हैं और अब जन सुविधा के लिए उनका उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले कुछ समय से निर्माण कार्यों में जो अल्प विराम लगा था, उसे पुन: गति दी जा रही है और लोगों की आवश्यकता के अनुसार ग्रामीण इलाकों में कार्य स्वीकृत कर शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने सरवानी ग्राम में निर्मित सीसी रोड की लंबाई को बढ़ाने और इसे मुख्य सड़क तक जोडऩे का कार्य शीघ्र करवाने की भी घोषणा की। इन कार्यों का हुआ लोकार्पण ग्राम बरगढ़ में पूर्ण हुए निर्माण कार्यो में आंगनबाड़ी भवन तुरीपारा, सीसी रोड निर्माण कार्य इंदिरा आवास पारा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शिव मंदिर के पास, चबूतरा निर्माण कर्रानाला, आंगनबाड़ी भवन भाठागांव, पानी टंकी निर्माण उरांव पारा, चबूतरा निर्माण कार्य इंदिरा आवास, सीसी रोड निर्माण कार्य उरांव पारा एवं मुक्तिधाम निर्माण कार्य तथा सरवानी ग्राम में पीडीएस भवन सह गोदाम तथा वार्ड क्रमांक 1 व 2 में सीसी रोड निर्माण, पलगड़ा ग्राम में सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा विजय जायसवाल, जनपद पंचायत खरसिया अध्यक्ष श्री मेहत्तर उरांव, जनपद पंचायत खरसिया उपाध्यक्ष श्री कन्हैया पटेल, जनपद सदस्य बरगढ़ श्रीमती अर्चना रामलाल सिदार, श्री शुकदेव प्रसाद डनसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया श्री आर.डी.साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सरवानी श्रीमती राजकुमारी गिरधर सिदार, उप सरपंच श्रीमती खिरोद्र देवी जायसवाल, बरगढ़ सरपंच श्री सुमित राम राठिया, बरगढ़ उपसरपंच श्रीमती उमा पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। स.क्र./84/राहुल

Created On :   14 July 2020 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story