रायगढ़ : पटेलपाली सब्जी मंडी में ज्यादा कीमत पर सब्जी बेचने वालों पर हुई कार्यवाही, एक व्यापारी का दस हजार तो दो का पांच-पांच हजार का कटा चालान
डिजिटल डेस्क, रायगढ़।, 23 सितम्बर 2020 24 सितंबर से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सब्जियों के मूल्य में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा आज सुबह से ही पटेलपाली सब्जी मंडी निरीक्षण में पहुंचे। यहाँ अधिक मूल्य पर सब्जी बेच मुनाफाखोरी कर रहे व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की गयी और उन्हें सब्जी तय कीमत पर ही बेचने के सख्त निर्देश दिए गए। आज हुई कार्यवाही के दौरान एक व्यापारी पर 10 हजार रुपये तथा दो व्यापारियों पर पांच-पांच हजार रुपये की चालान काटा गया। सब्जी मंडी में मास्क नही लगाने वाले लोगों पर भी फाइन लगाया गया। इस प्रकार 23 हजार 100 रुपये के चालान काटे गए। एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि आज दिन भर शहर में यह कार्यवाही जारी रहेगी और सब्जियों के साथ आवश्यक वस्तुओं को मूल्य वृद्धि कर बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार सुश्री सीमा पात्रे, नायब तहसीलदार श्री विक्रांत राठौर भी मौजूद रहे।
Created On :   24 Sept 2020 1:35 PM IST