- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नंदुरा
- /
- आईपीएल मुकाबलों में सट्टा खेलने...
आईपीएल मुकाबलों में सट्टा खेलने वालों पर छापा, दो गिरफ्तार-एक फरार
डिजिटल डेस्क, नांदूरा। मुंबई इंडियन एवं लखनऊ इन दो टीमों के बीच चल रहा आईपीएल क्रिकेट मुकाबले पर सट्टा खेलने वालो पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, तीसरा फरार हो गया। आरोपियों के पास से टीवी, सेटअप बाॅक्स, मोबाइल, दुपहिया, ऐसा करीबन सवा लाख का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई 24 अप्रैल को नांदूरा पुलिस ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की बुलढाणा टीम नांदूरा को मिली गुप्त जानकारी पर दस्ता प्रमुख निरीक्षक बलीराम गीते ने दस्ते समेत 24 अप्रैल की रात दस बजे शहर के मोहनसिंह पिंपरे के टाल के निजी कार्यालय में छापा मारा। इस समय तीन व्यक्ति आईपीएल के दो टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर सट्टा खेलते नजर आए। इस दौरान पुलिस ने मोहनसिंह ओमसिंह पिंपरे (50) निवासी साप्ताहिक बाजार नांदूरा, घनश्याम ज्ञानदेव डंबलकर (32) निवासी शिवाजी चौक नांदूरा को रंगेहाथ पकड़ा, इसमें तीसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। इस समय पुलिस दल ने इन आरोपियों से टीवी, सेटअप बाॅक्स, कुर्सी, मोबाइल, दुपहिया आदि साहित्य, ऐसा 1 लाख 24 हजार 510 रूपये का माल जब्त किया। इस मामले में नांदूरा पुलिस थाने में मोहनसिंह ओमसिंह पिंपरे, घनश्याम ज्ञानदेव डंबलकर एवं और एक के खिलाफ विविध धारा के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच अधिकारी किशोर घोडेसवार कर रहे हैं।
युवा पीढ़ी इसमें फंसने से भविष्य अंधकारमय
आईपीएल क्रिकेट मुकाबलों पर सट्टा लगाने के लिए आज युवकों में बड़ी क्रेझ देखने को मिल रही है। क्रिकेट के इन मुकाबलों को जुए का स्वरूप प्राप्त हुआ है। नाबालिक युवक, महाविद्यालय के छात्र इन मुकाबलों के हार, जीत पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी इस व्यसन में फंसकर अपना भविष्य अंधकारमय कर रही है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले की जड़ तक जाकर संबंधित दाेिषयों को कड़ी से कड़ी सजा दे, ऐसी मांग सुज्ञ नागरिकों व्दारा की जा रही है।
Created On :   27 April 2022 5:25 PM IST