जुआ अड्‌डे पर छापा, दूसरे मामले में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की खुदकुशी

Raid on gambling station, in another case, the person committed suicide by hanging
जुआ अड्‌डे पर छापा, दूसरे मामले में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की खुदकुशी
अकोला जुआ अड्‌डे पर छापा, दूसरे मामले में फांसी लगाकर व्यक्ति ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अकोला. गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस दल ने नवाब पुरा में नावेद के घर में वरली मटके के अड्‌डे पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में शिवाजी नगर नवाब पुरा निवासी मो.नावेद अब्दुल हमीद, शहजाद खान एजाज खान इन दो लोगों को वरली मटका सामग्री नकद 490 रूपए दो मोबाईल फोन समेत 30,490 की सामग्री पुलिस ने जब्त की। सम्बन्धितों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुराना शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य कार्रवाई में विशेष पुलिस दल को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि व्यंकटेश बार के पीछे वाशिम बाई पास पर एक व्यक्ति वरली मटका खायवाड़ी कर रहा है। इस सूचना पर दल ने उक्त स्थान पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें सिध्दार्थ वाड़ी बाई पास निवासी बंडू झुंबर तायडे को पकड़ा। उसके पास से वरली मटके की सामग्री व नकद समेत 4,440 रूपए की सामग्री जब्त की गई। पूछताछ में उसने अपने मालिक का नाम हीरा प्रकाश घुमरे बताया। लिहाजा इन दोनों के खिलाफ भी जुआ अधिनियम की धाराओं की तहत पुराना शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल प्रमुख विलास पाटील के दल ने की।

फांसी लगाकर खुदकुशी

अकोला शहर के चांडक मंगल कार्यालय परिसर में 45 वर्षीय व्यक्ति ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला उजागर हुआ है। आत्महत्या करने वाले का नाम गणेश आव्हाले बताया जा रहा है। गड्‌डम प्लाट परिसर के चांडक मंगल कार्यालय समीप गणेश आव्हाले संयुक्त परिवार में रहता था। परिवार के सदस्य घर में नहीं थे इस मौके पर उसने फंदा लगाकर खुदकुशी की। घर के सदस्य जब वापस लौटे तो उन्हें दरवाजा भितर से बंद मिला। खिडकी से देखने पर गणेश का शव लटकता दिखाई दिया। घटना की जानकारी रामदास पेठ पुलिस को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। इस संदर्भ में पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

 

Created On :   6 April 2022 12:52 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story