गौरहा के जंगल में छापा, 16 जुआरियों से 85 हजार नगद जब्त, 19 मोबाइल, दो बाइक, तीन कार भी बरामद

Raid in Gauhas forest, 85 thousand cash seized from 16 gamblers, 19 mobiles, two bikes
 गौरहा के जंगल में छापा, 16 जुआरियों से 85 हजार नगद जब्त, 19 मोबाइल, दो बाइक, तीन कार भी बरामद
 गौरहा के जंगल में छापा, 16 जुआरियों से 85 हजार नगद जब्त, 19 मोबाइल, दो बाइक, तीन कार भी बरामद

डिजिटल डेस्क  कटनी। जिले के बाकल थाना क्षेत्र के जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर एसपी के निर्देश पर एसडीओपी की टीम ने छापामाकर कर 16 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से 85 हजार रुपये से अधिक नगद एवं 19 मोबाइल, तीन कार, दो मोटरसाइकिलें बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में सोहिल, विजय ठाकुर,ताज बेग   निवासी पनागर जबलपुर, सुरेन्द्र नामदेव ढीमरखेडा, राजू गुप्ता निवासी सिहोरा, रामचन्द्र चौबे निवासी दोहतरी,   राकेश सोनी निवासी दसरमन, सोनू चौधरी निवासी मझौली, रामप्रताप साहू निवासी पटोरी, लक्ष्मन पटेल निण्पटोरी,  जितेन्द्र मिश्रा निवासी तेवरी, शंकर ठाकुर, मनोज लोधी, तुलसीराम तिवारी संदीप अग्रवाल, दालचन्द्र अग्रवाल सभी निवासी बाकल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाकल थाना क्षेत्र गौरहा के जंगल को जबलपुर एवं कटनी जिले के जुआरियों ने सुरक्षित स्थान मान लिया था। पनागर, सिहोरा, मझौली से जुआरी किस्मत आजमाने आते थे। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को गौरहा के जंगल में चलने  वाले जुआ का इनपुट मिला था। जिस पर एसपी ने स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापा मारने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम एसडीओपी की टीम ने  सुनियोजित तरीके से छापा मारा तो यहां भगदड़ मच गई। फिर भी 16 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बाकल थाने में सभी  आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी की दूसरी कार्यवाही-
एक पखवाड़े के भीतर एसडीओपी मोनिका तिवारी की जुआ फड़ पर यह दूसरी दबिश है। इसके पहले 25 जुलाई को ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के शाहडार के जंगल में चलने वाले जुआ फड़ पर छापामाकर कर 11 आरोपियों से 56 हजार 600 रुपये बरामद किए थे। यहां भी पनागर, सिहोरा, उमरियापान, कटनी से आकर लोग जुआ खेलते थे। शाहडार के जंगल में छापामारी के बाद जुआरियों ने ठिकाना बदलकर गौरहा में फड़ जमाया था।

Created On :   7 Aug 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story