1.50 लाख का प्रतिबंधित तंबाकू मिला
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अन्न व औषधि प्रशासन तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से आजरी-माजरी में एक स्कूल के पास मकान पर छापा मारकर प्रतिबंधित तंबाकू का जखीरा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मोमिनपुरा निवासी आरोपी मो. रिजवान मो. शरीफ (34) ने आजरी-माजरी में आदर्श नामक स्कूल के पास एक मकान में प्रतिबंधित तंबाकू का जखीरा जमा कर रखा था। वहां से वह पानठेलाें व हुक्का पार्लर संचालकों को माल सप्लाई करता था। इसकी भनक क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम को लगी। टीम ने इसकी सूचना स्थानीय अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों को दी। पश्चात शुक्रवार को देर रात मकान पर संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान रिजवान मकान में ही िमला। उसके कब्जे से विविध प्रकार का प्रतिबंधित तंबाकू जब्त िकया गया है। जिसमें गइल, हुक्का, शिशा व माजा कंपनी का 108 किलो माल है, जबकि अन्य 47 िकलो माल मिला है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। उपायुक्त मम्मका सुदर्शन, सहायक उपायुक्त रोशन पंडित, शुभांगी देशमुख के मार्गदर्शन में संजय सोनावने, प्रदीप पवार, नितीन वासनिक, योगेश वासनिक, शरद चांभारे और योगेश सेलुकर ने कार्रवाई की।
Created On :   6 Feb 2023 8:18 PM IST