राहुल बोले, 'बलात्कार की राजधानी' के रूप में जाना जाने लगा है भारत
डिजिटल डेस्क, वायनाड। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव गैगरेप केस पर कहा है कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘’उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद और हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित और स्तब्ध हूं। एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया। दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मै आपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद एवं हृदय विदारक मौत, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित एवं स्तब्ध हूं। एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा के आस में दम तोड़ दिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2019
दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मै आपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।#BetiKoNyayDo
बता दें कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के चार दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का अंतिम दिन है। उन्होंने रेप मामले में सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत बलात्कार की वैश्विक राजधानी बन गया है। विदेशियों से पूछा जा रहा है कि भारत देश में लड़कियों और बहनों को सुरक्षा क्यों नहीं दी जा सकती। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक उन्नाव में बलात्कार में शामिल हैं।
Rahul Gandhi in Wayanad, Kerala: India is known as the rape capital of the world. Foreign nations are asking the question why India is unable to look after its daughters and sisters. A UP MLA of BJP is involved in rape of a woman and the Prime Minister doesnot say a single word. pic.twitter.com/GXL7yJDEQX
— ANI (@ANI) December 7, 2019
वायनाड के सुल्तान बत्तेरि में राहुल गांधी ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को अव्यवस्थित शासन और हिंसा पर विश्वास करने वाला व्यक्ति बताया है।
Rahul Gandhi, Congress: There is a reason for this breakdown of our institutional structures, a reason that people are taking law into their own hands. It is because the man who is running this country believes in violence indiscriminate power. https://t.co/cAUda4kLhD pic.twitter.com/dQ9rIvUdy4
— ANI (@ANI) December 7, 2019
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सारे देश में हिंसा, अराजकता और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में बढ़ोतरी देखी होगी। उन्होंने बताया कि हम रोज किसी न किसी महिला के साथ बलात्कार, छेड़छाड़ या उनके शोषण के बारे में पढ़ते हैं। इन सभी के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।
अल्पसंख्यकों और दलितों का शोषण
इस दौरान राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों और दलितों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़काने के साथ-साथ उनके खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। दलितों के खिलाफ हिंसा करने के साथ उन्हें पीटा जाता है और उनके हाथ काट दिए जाते हैं। आदिवासियों के बारे में भी राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार कर उनकी जमीनें छीनी जाती है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस हिंसा में नाटकीय बढ़ोतरी के पीछे एक कारण है। उन्होंने बताया कि हमारे इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर्स के ब्रेकडाउन होने और लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेने के पीछे एक कारण है। वह कारण यह है कि हमारे देश को चलाने वाला (पीएम मोदी) हिंसा और अव्यवस्थित शासन पर भरोसा करता है।
Created On :   7 Dec 2019 1:54 PM IST