जूडो खिलाड़ी नंदिनी वत्स ने जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड और श्रुति उनियाल ने ब्रोंज मेडल जीता

Rabindranath Tagore University Nandini Vats won gold and Shruti Uniyal won bronze medal
जूडो खिलाड़ी नंदिनी वत्स ने जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड और श्रुति उनियाल ने ब्रोंज मेडल जीता
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय जूडो खिलाड़ी नंदिनी वत्स ने जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड और श्रुति उनियाल ने ब्रोंज मेडल जीता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि जूडो खिलाड़ी नंदिनी वत्स, बीपीईएस प्रथम वर्ष -70किलो ग्राम वर्ग ने जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2022-23 रांची, झारखंड में गोल्ड मेडल जीत कर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2020 तक रांची में आयोजित की गई। नंदनी वत्स ने क्वार्टर फाइनल बाउट हरियाणा की सीनू को 2 स्कोर से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने जम्मू और कश्मीर की ताजीन को नॉकआउट में ईपोन से हराया वहीं फाइनल में महाराष्ट्र की शांभवी को 2 स्कोर से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। वे अपनी जीत का प्रमुख श्रेय अपने कोच, माता-पिता, साथियों सहित आरएनटीयू विश्वविद्यालय को देती हैं जिन्होंने मिलकर नंदिनी का लगातार उत्साहवर्धन किया। नंदनी अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं वही फरवरी में होने वाले एशियन गेम्स ट्रायल्स पर भी निगाहें टिकी हुई हैं।

वही श्रुति उनियाल ने -78 किलोग्राम वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता है। श्रुति ने आसाम की धारित्री को गोल्डन स्कोर पर पॉइंट हासिल कर ब्रोंज मेडल जीता। श्रुति भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए सतत् अभ्यास कर रही हैं।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, कुलपति डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने नंदनी वत्स को गोल्ड और श्रुति उनियाल को ब्रोंज मेडल की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Created On :   23 Dec 2022 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story