- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- फेंसिंग खिलाड़ियों का ऑल इंडिया...
फेंसिंग खिलाड़ियों का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप शानदार प्रदर्शन, जीते दो कांस्य पदक
- शंकर पांडे
- पुरुष ईपी एवं महिला ईपी टीम ने यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी अपना स्थान पक्का किया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के बीपीईएस प्रथम वर्ष के शंकर पांडे एवम महिला फेंसिंग ईपी टीम ने जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा किया। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि शंकर पांडे ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के जेटली को 10-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने लगातार 6 बाउट जीती। पहली बाउट 10-5, दूसरी बाउट 10-1, तीसरी बाउट 10-5, चौथी 9-4, पांचवी 10-8 और छटी बाउट 10-9 से जीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वही महिला की ईपी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में फेसिंग की ईपी टीम भी टॉप 8 में जगह बनाने में कामयाब रही। साथ ही शंकर पांडे, पुरुष की ईपी तथा महिला की ईपी टीम ने युनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स में भी अपना स्थान पक्का किया। टीम के चीफ कोच भूपेन्द्र सिंह, कोच हरीश गुप्ता और मैनेजर मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में फेसिंग की महिला एवम पुरुष टीम ने शनदार प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, कुलपति डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने शंकर पांडे सहित कोच व मैनेजर को ब्रोंज मेडल की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
Created On :   23 Dec 2022 8:40 PM IST