समय पर मिलेगी प्रश्न पत्रिका, मोबाइल नजर आने पर 5 हजार का जुर्माना

Question paper will be available on time, fine of 5 thousand for showing mobile
समय पर मिलेगी प्रश्न पत्रिका, मोबाइल नजर आने पर 5 हजार का जुर्माना
खामगांव समय पर मिलेगी प्रश्न पत्रिका, मोबाइल नजर आने पर 5 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, खामगांव. बारावीं कक्षा के परीक्षा नकल मुक्त होने के लिए दि १४ फरवरी को शासन ने आदेश निकाल कर ताकीद दी उसी तरह जिलाधिकारी ने भी बैैठक लेकर नकल मुक्त परीक्षा लेने के सूचना दिए है। इस  साल समय पर ही परिक्षार्थी को सवाल पत्रिका मिलेगी,उसी तरह छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी के पास मोबाइल नजर आया तो पांच हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, उसी तरह फौजदारी तहत अपराध भी दर्ज किया जाएगा।

बारावी एवं दसवी के परीक्षा का समय  पत्रक घोषित हुआ होकर दि २१  फरवरी से बारावी की तो दि २ मार्च से दसवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो रही है। इस साल नकल रोखने के लिए बोर्ड ने कडे नियम घोषित किए  है, खामगांव तहसील में कई नकल सेंटर के रूप में पहचाने वाले महाविद्यालय है। इन महाविद्यालय में कई छात्र आसानी से नकल करते है, जिस कारण वे छात्र उस महाविद्यालय में प्रवेश लेते है। लेकिन अब नकल मुक्त अभियान चलाए जाने से नकल सेंटर के संचालको में खलबली मची है, कोरोना काल में दसवीं पास  हुए छात्र अब बारावीं में है।

उसी में शासन के आरटीई के धोरण जिसमें उम्र अनुसार प्रवेश उसी तरह आठवीं  तक अपात्र करना नहीं, यह नियम है। जिस कारण लिखते, बाचते न आनेवाले स्कूल में न आने वाले छात्रों को अपात्र करते आता नहीं। उसी में उम्र नुसार स्कुलबाह्य छात्रो को भी प्रवेशित करें, ऐसा शासन के  शिक्षण विभाग के निर्देश है। उस छात्र का प्रवेश लेने के बाद वह स्कूल में आता ही नहीं एवं उसे अपात्र करते आता नहीं। उसी में अब नकल मुक्ति कारण निकाल एवं पटसंख्या भी नीचे आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिस कारण कई नकल सेंटर के संचालको में खलबली मची है।

 

Created On :   21 Feb 2023 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story