पोल्ट्री फार्म की मुर्गियां खानेवाले अजगर को पकड़ा

Python caught eating chickens of poultry farm
पोल्ट्री फार्म की मुर्गियां खानेवाले अजगर को पकड़ा
रामटेक पोल्ट्री फार्म की मुर्गियां खानेवाले अजगर को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, रामटेक. चार किलोमीटर दूरी पर स्थित भिलेवाड़ा समीपस्थ मनोहर भगत के पोल्ट्री फार्म में एक छह फूट लंबे अजगर को सर्पमित्रों ने पकड़ा। अजगर ने चार में से एक मुर्गी को निगल रखा था। शनिवार को घटी इस घटना में अजगर पोल्ट्री फार्म के मजदूर को दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी फार्म के मालिक मनोहर भगत को दी। उन्होंने वाइल्ड चॅलेंजर ऑर्गनाइजेशन रामटेक सर्पमित्र प्राणी मित्र संस्था सचिव अजय मेहरकुले से संपर्क कर मदद मांगी। अजगर का रेस्क्यू करने सर्प मित्र प्राणी मित्र अजय मेहरकुले साथी सर्पमित्र सागर घावडे, सागर मानकर के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। 

Created On :   3 July 2022 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story