मसूर, चना, सरसो की आज से शुरू होगी खरीदी -  तीन दिन पहले भेजा जायेगा एसएमएस

Purchase of lentils, gram, mustard starts today - SMS will be sent three days before
 मसूर, चना, सरसो की आज से शुरू होगी खरीदी -  तीन दिन पहले भेजा जायेगा एसएमएस
 मसूर, चना, सरसो की आज से शुरू होगी खरीदी -  तीन दिन पहले भेजा जायेगा एसएमएस

डिजिटल डेस्क सीधी। जिले में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी चल रही है जो 30 मई तक चलेगी। इसके साथ ही रबी की अन्य फसल चना, सरसों तथा मसूर की खरीदी जिले में 29 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है। चना तथा मसूर की खरीदी जिले के सभी विकासखण्डों में किया जाना है। इसके साथ ही सरसों की खरीदी भी की जाएगी। 
कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लाकडाउन होने के चलते रबी की फसलों की खरीदी में थोड़ी देरी हुई है जिसका कारण सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुये किसानों की अन्य फसलों में चना, मसूर, सरसो की खरीदी के लिये करीब 15 दिनों का अंतर रखा गया है। अब किसानों को इस संबंध में जानकारी के लिये मैसेज भी एसएमएस किये जा रहे हैं। प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर छ:-छ: किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं जिससे ज्यादा किसान खरीदी केन्द्रों पर न पहुचें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे। किसानों की रबी की फसल के लिये सरसो, चना, मसूर के समर्थन मूल्य की भी घोषणा कर दी गई है। इस दौरान लॉक डाउन एवं सोसल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा वहीं किसानों को रबी फसल को बेचने के लिए एसएमएस 3 दिन पहले भेजा जाएगा। 
 

Created On :   29 April 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story