बीपीसीएल पम्पों को दिन भर रहा इंतजार

Pumps are waiting for the whole day, the supply of diesel-petrol decreased in the district too
बीपीसीएल पम्पों को दिन भर रहा इंतजार
जिले में भी घटी डीजल-पेट्रोल की सप्लाई बीपीसीएल पम्पों को दिन भर रहा इंतजार

डिजिटल डेस्क,कटनी। राजस्थान में शार्ट सप्लाई के बाद मध्यप्रदेश में भी डीजल-पेट्रोल का संकट गहराने लगा है। इसका असर कटनी जिले के पेट्रोल पम्पों पर भी पड़ा है और यहां भी  डीजल-पेट्रोल की सप्लाई घट गई है। बीपीसीएल के शहर में आधा दर्जन पम्पों में दिन भर टैंकरों का इंतजार होता रहा लेकिन देर रात तक टैंकर नहीं पहुंचे। जबकि इंडियन आइल के पम्पों की सप्लाई घटाकर 50 फीसदी कर दी। बीपीसीएल एवं इंडियन आयल  के पम्पों को जबलपुर जिले के शहपुरा-भिटौनी के डिपो से डीजल-पेट्रोल की सप्लाई मिलती है। वहां से शनिवार को टैंकर आए थे। रविवार को डिपो बंद था, सोमवार को दिन भर टैंकर नहीं आए। बीपीसीएल के डीलर दिन भर इंतजार करते रहे। बताया जाता है कि कटनी जिले के 13 टैंकर शहपुरा भिटौनी डिपो के बाहर खड़े हैं। बीपीसीएल पम्प संचालकों के अनुसार यदि रात तक टैंकर नहीं आए तो मंगलवार को संकट हो सकता है और पेट्रोल पम्प बंद करने की नौबत भी आ सकती है। इंडियन आयल पम्प के संचालक के अनुसार हर दिन 50 से 60 किलोलीटर पेट्रोल मिल रहा था लेकिन सोमवार को सप्लाई आधी कर 30 किलोलीटर ही दिया गया। पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।
 

Created On :   14 Jun 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story