किसानों से खरीदी गई दलहन का होगा पूरा भुगतान : कृषि मंत्री बिसेन

Pulses purchased from farmers will be paid full : bisen
किसानों से खरीदी गई दलहन का होगा पूरा भुगतान : कृषि मंत्री बिसेन
किसानों से खरीदी गई दलहन का होगा पूरा भुगतान : कृषि मंत्री बिसेन

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर। समर्थन मूल्य पर जिले में किसानों से खरीदी गई दलहन मूंग, उड़द और तुअर का पूरा भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में भोपाल में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। खरीदी के दौरान अनियमितता संबंधी शिकायतें प्राप्त होने से भुगतान में देर जरूर हुई है। ये कहना है कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसने का। 

सोयाबीन की मिलेगी क्षतिपूर्ति
गोटेगांव एवं नरसिंहपुर की कृषि उपज मंडी में आयोजित खंड स्तरीय कृषि संगोष्ठी सह तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिसेन ने कहा कि जिन किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, उन सभी किसानों की सरकार आरबीसी 6- 4 के तहत क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी। लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति हेक्टर 15 हजार रूपए और उससे बड़े किसानों को 13 हजार 500 रूपए प्रति हेक्टर की दर से राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों से किसानों की फसल बचाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार विचार- विमर्श कर रही हैं।

उड़द मूंग की नुकसानी का कराएं सर्वे
मंत्री बिसेन ने कलेक्टर से कहा कि उड़द, मूंग की फसलों का उत्पादन गिरा हो, तो इसकी नुकसानी का सर्वे भी करा लें। उन्होंने कहा कि भावांतर भुगतान योजना 8 फसलों तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, तिल और रामतिल के लिए लागू की गई है। इसलिए किसान अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी एवं विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान विधायक श्री जाटव ने किसानों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिस पर बिसेन ने आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

आज चीचली व सांईखेड़ा में संगोष्ठी
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन आज जनपद पंचायत परिसर चीचली में और अपरान्ह 3.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांईखेड़ा में अलग- अलग आयोजित खंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी सह तकनीकी प्रशिक्षण और शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। 

Created On :   14 Oct 2017 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story