जयपुर: कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन डीएलबी निदेशक एवं आयुक्त हैरिटेज ने किये मास्क वितरित बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक के बीच दुकानों पर जाकर मास्क बांटे
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन डीएलबी निदेशक एवं आयुक्त हैरिटेज ने किये मास्क वितरित बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक के बीच दुकानों पर जाकर मास्क बांटे, समझाईश की डीलएबी निदेशक दीपक नंदी, आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर लोकबन्धु ने निगम अधिकारियों के साथ सोमवार को जलेबी चौक, बड़ी चौपड़ एवं सुभाष चौक क्षेत्र के बाजारों में दुकानों पर जाकर दुकानदारों तथा ग्राहकों को मास्क वितरित किये और कोरोना से बचाव के लिये सावधानी बरतने की समझाईश की। इस दौरान जौहरी बाजार एवं गणगौरी बाजार व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों के साथ मास्क वितरित किये। मास्क का महत्व समझायाः- निदेशक डीएलबी दीपक नंदी एवं आयुक्त हैरिटेज एक-एक दुकान पर जाकर दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं के साथ अपने स्टाफ को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। उन्होेंने दुकानदारों से अपील की कि जो भी ग्राहक उनके पास खरीददारी करने आये उन्हें भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बाजारों में घूमकर लोगों को समझाया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क, दो गज की दूरी और बार-बार साबुन से हाथ धोना ही इस महामारी से बचाव के उपाय है। इस दौरान नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता रथ एवं लाउड स्पीकर लगे ऑटो टिपरो के माध्यम से भी कोरोना जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। महिलाओं ने निकाली रैलीः- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्ती और हसनपुरा क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली और घर-घर जाकर मास्क वितरित किये।
Created On :   3 Nov 2020 3:19 PM IST