- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- डिंडोरी
- /
- प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला, मंत्री...
प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला, मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे अफसर
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। नगर परिषद शहपुरा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के प्रोटोकाल के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को नपं शहपुरा में विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न निर्माण कार्यो सहित अन्य विकास कार्यो से संबंधी समीक्षा बैठक रखी गई थी, लेकिन इस बैठक की सूचना किसी भी निर्माण कार्यो के अधिकारियों सहित अन्य किसी भी जिम्मेदार को न होने पर बैठक में कोई भी नहीं पहुंचा। इधर बैठक लेने पहुंचे मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को जब पता चला कि समीक्षा बैठक में कोई भी जिम्मेदार नहीं आए है तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए प्रोटोकाल के उल्लंघन पर जिम्मेदार लोगों में कार्रवाई की बात कही। गौरतलब है कि जिले के जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल के उल्लंघन का यह पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी भूमि पूजन व अन्य शासकीय कामों में विधायक सहित अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर इस तरह के आरोप लगाए है। प्रोटोकाल को लेकर जिले के अधिकारी कर्मचारी गंभीर नहीं रहते है।
कहां हुई लापरवाही
गौरतलब है कि मंत्रियों के प्रोटोकाल को लेकर जिला प्रशासन जिम्मेदार होता है। गुरूवार को जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रोटोकाल के तहत समीक्षा बैठक में पहुंचे तो इसकी किसी को भी जानकारी न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। मंत्री के प्रोटोकाल पर कहां और किस अधिकारी ने लापरवाही बरती है इसका तो अब तक पता नहीं चला, लेकिन इस मामले को कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के अनुसार बैठक उपयोगी थी। विकास के साथ अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी जो नहीं हो सकी।
रहे सूचना से अंजान
जानकारी के अनुसार शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यो संबंधी समीक्षा बैठक होनी थी। इसलिए मंत्री का प्रोटोकाल भोपाल स्तर से जारी होकर जिला मुख्यालय भी पहुंचा, लेकिन समय पर विभिन्न अधिकारियों को इस बैठक व प्रोटोकाल की कोई सूचना न दिए जाने के चलते मुख्यालय के विभिन्न कार्यो के अधिकारी व कर्मचारी अंजान रहे। यही कारण है कि वे बैठक में उपस्थित नहीं हुए।
इनका कहना है
समीक्षा बैठक लेने जब मैं नपं शहपुरा पहुुंचा तो बैठक में कोई नहीं था अधिकारियों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बैठक संबंधी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। प्रोटोकाल के उल्लंघन पर कलेक्टर को सूचना दी गई।
ओमप्रकाश धुर्वे,
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मप्र
Created On :   15 Sept 2017 4:55 PM IST