जयपुर: देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वः पं. जवाहर लाल नेहरू की जन्म तिथि पर राज्य व जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगें
डिजिटल डेस्क, जयपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वः पं. जवाहर लाल नेहरू की जन्म तिथि पर राज्य व जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगें। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नहेरू की जन्म तिथि 14 नवम्बर 2020 के अवसर पर रामनिवास बाग, जयपुर में पं. राज्यस्तरीय कार्यक्रम सादगी पूर्वक आयोजित किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य स्तरीय कार्यक्रम सादगी पूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए नोडल विभाग जयपुर विकास प्राधिकरण होगा। उन्होेंने बताया कि 13 व 14 नवम्बर (दो दिवस) कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, रंगोली जयपुर नगर निगम, रोशनी व सजावट जयपुर विकास प्राधिकरण, पाकिर्ंग व सुरक्षा व्यवस्था पुलिस कमिश्नर जयपुर तथा कार्यक्रम के कवरेज की व्यवस्था सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार प्रथम प्रधानमंत्री स्वः पं. जवाहर लाल नेहरू की जन्म तिथि 14 नवम्बर 2020 को ‘‘बाल दिवस’’ के अवसर पर जिलास्तर पर समारोह सादगी पूर्वक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति व छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण का कार्यक्रम रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, हैण्ड सैनिटाईजेशन आदि का पालन किया जाएगा।
Created On :   12 Nov 2020 3:08 PM IST