धूमधाम के साथ अमानगंज में आयोजित हुए गहोई समाज के कार्यक्रम

Programs of Gahoi Samaj organized in Amanganj with pomp
धूमधाम के साथ अमानगंज में आयोजित हुए गहोई समाज के कार्यक्रम
अमानगंज धूमधाम के साथ अमानगंज में आयोजित हुए गहोई समाज के कार्यक्रम


डिजिटल डेस्क, अमानगंज। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद अमानगंज कस्बे में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के रंग खिलने लगे है। गहोई वैश्य समाज द्वारा गत दिवस विविध कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। अपरान्ह शाम ०४ बजे गहोई भवन से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीराधाकृष्ण की नृत्य करती हुई सजीव  झांकी नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र रही। साई मण्डपम में भगवान सूर्य देव की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन किया गया। समाज की नवीन कार्यकारणी को गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कठिल द्वारा शपथ दिलाई गई। विंध्य क्षेत्र की महिला विंग की अध्यक्ष द्वारा महिला कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान महिला तथा युवतियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित गहोई वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल ने कहा कि आपसी एकता संगठित समाज का सूत्र है। सक्रियता के लिये निरंतर गतिविधियों का आयोजन होना चाहिये जिसमें आपसी संबंध मजबूत होते है साथ ही साथ समाज की प्रगति से हम मजबूत होगें। गहोई वैश्य समाज के हरिकान्त रेजा एवं रामस्वरूप छिरोल्या ने बताया कि गहोई समाज के इष्टदेव भगवान सूर्य है जिनकी आराधना के पर्व मकर संक्राति के उपसाना के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समाज करता रहा है किन्तु कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्षो से वृहद स्तर पर मक्रर संक्राति पर कार्यक्रम आयोजित नही हो सके। होली के उपलक्ष्य में सामाजिक एकता भाईचारे की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये रंग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियांँ संपन्न हुई। इस अवसर पर अलोक टिकरया, के. के. कठिल, रमन सेठ, शशिकांत रेजा, हरिशंकर कुदरिया, महेश बजरंगी, भावना नगरिया, संजय मोर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मनीष रेजा और नीरज  बडेरिया ने किया। 

Created On :   29 March 2022 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story