ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए मुस्लिम

Procession out on Eid-e-Miladunnabi, Muslims joined with gaiety
ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए मुस्लिम
उत्सव ईद-ए-मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए मुस्लिम

डिजिटल डेस्क, वाशिम. सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा की गुुंज के साथ रविवार को वाशिम में भी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद मोहम्मद साहब की आमद का जश्न भारी उत्साह के साथ मनाया गया । रविवार को सुबह 10 बजे नगिना मस्जिद से हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के चलते भव्य जुलूस की शुरुआत हुई जिसमें हज़ारों की तादाद में मुिस्लम नागरिक शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि दो वर्ष तक कोरोना के प्रकोप के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण ईद-ए-मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाया गया था । लेकिन इसवर्ष सार्वजनिक रुप से त्योहार मनाए जाने पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध न होने से रविवार को वाशिम में भी ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ निकाला गया । 

यह जुलूस जामा मस्जिद के इमाम हाफिज़ कारी शमीम अख्तर, नगीना मस्जिद के इमाम हाफिज़ मो. इद्रीस रज़ा, गरीब नवाज़ मस्जिद के इमाम मौलाना नईम खान अज़हरी, मदिना मस्जिद के इमाम हाफिज़ इज्हार रज़ा, नबी साहब मस्जिद के इमाम, कलंदरिया मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल हसन की मुख्य उपस्थिति में नगीना मस्जिद से शुरु होकर बालू चौक, शिवाजी चौक, पाटणी चौक, रिसोड़ नाका, नालसाहबपुरा, गोपाल टाकिज, बुराकपुरा तथा पुन: शिवाजी चौक, काटीवेस, गुरुवार बाजार, सौदागरपुरा, नगरपालिका चौक, दंडे चौक, बागवानपुरा, लालमिया दरगाह, राजनी चौक होते हुए नबी साहब मस्जिद के पास पहुंचकर समाप्त हुआ । जुलूस में लाउडस्पीकर के साथही डीजे पर धार्मिक तराने, नात व प्रवचन बज रहे थे । ईद-ए-मिलादुन्नबी के मद्देनज़र स्थानीय सौदागरपुरा, इनामदारपुरा, नबीसाहब मस्जिद, महावतपुरा समेत अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों मंे आकर्षक रोशनाई व सजावट की गई थी । छोटे बच्चे और नौजवान एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे । इस अवसर पर विविध मुहल्लों में शरबत, पानी व नाश्ते का वितरण भी किया गया । शिवाजी चौक पर पुलिस विभाग की ओर से पुलिस के आला अफसरों के साथही जामा मस्जिद के इमाम हाफिज़ कारी शमीम अख्तर, नगीना मस्जिद के इमाम हाफिज़ मो. इद्रीस रज़ा, गरीब नवाज़ मस्जिद के इमाम मौलाना नईम खान अज़हरी, मदिना मस्जिद के इमाम हाफिज़ इज्हार रज़ा, नबी साहब मस्जिद के इमाम, कलंदरिया मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल हसन समेत ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस कमेटी का स्वागत किया गया । तत्पश्चात जुलूस पर फुलो की पंखुड़ियाँ बिखेरी गई । जुलूस में ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथही बड़ी तादाद में मुस्लिम भाई शामिल थे । स्थानीय राजनी चौक स्थित नबी साहब मस्जिद में सलाम व दुआ के बाद सभी मुस्लिम भाईयों को पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के मुए-मुबारक (दाढ़ी के बाल) की ज़ियारत कराई गई । तत्पश्चात महाप्रसाद (तबर्रुक) का वितरण किया गया ।

Created On :   10 Oct 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story