- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कामथी
- /
- नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर कामठी में...
नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर कामठी में एक घंटे तक लगा रहा जाम
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। शनिवार को दोपहर अचानक कन्हान से लेकर तो खैरी तक नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर चार पहिया वाहनों की कतार लग जाने से यातायात एक घंटे तक बाधित रहा। मिली जानकारी अनुसार नागपुर-भंडारा मार्ग पर मेट्रो का काम शुरू होने से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाई गई है। 19 सितंबर को पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर 12 से 4 बजे तक नागपुर से भंडारा मार्ग से गुजरने वाले वाहन गुमथला होते हुए नागपुर-जबलपुर महामार्ग पर टर्न किए जाने की अधिसूचना दी गई है। हालांकि एक सप्ताह से दोपहर में वाहनों को इस मार्ग से टर्न किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को कुछ भारी वाहन कलमना से आॅटोमोटिव चौक होते हुए कामठी से गुजरने वाले जबलपुर महामार्ग पर आने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक घंटे तक जाम लगने से दोपहिया भी निकलना मुश्किल हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही कलमना यातायात शाखा के एपीआई नरेंद्र तायडे व सहकर्मी कामठी पहुंचे।
कामठी से साईं मंदिर तक यातायात सुचारु कराया गया। कन्हान नदी का पुल 150 वर्षों से अधिक पुराना होने से नए पुल का काम शुरू होकर अंतिम चरम सीमा में है। इस पुल का काम करने वाली कंपनी को नेशनल एथोरिटी अॉफ हाइवे ने जनवरी माह तक का अल्टिमेटम देकर कार्य पूरा करने को कहा गया है। पता चला कि पारडी परिसर से मेट्रो का काम आने वाले डेढ़ से दो साल तक चलने वाला है। यदि इसके लिए उचित मार्ग नहीं निकाला गया तो प्रतिदिन वाहनों की कतार लग सकती हैं। आॅटोमोटिव चौक की ओर से आने वाले वाहनों को यदि भंडारा मार्ग पर भेजना है या गुमथला से जबलपुर मार्ग तक आने के लिए वाहनों को भेजना पड़े तो दोनों को रानी तालाब के रेलवे गेट से गुजरना होगा। रेलवे गेट एक घंटे तक 5 से 6 बार बंद होता है। जिस कारण भी कामठी-गुमथला मार्ग से इन वाहनों को आवागमन करने से भी जाम की स्थिति निर्माण हो सकती है।
Created On :   26 Sept 2021 4:52 PM IST