- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- दो दिन पहले कांग्रेस की सदस्यता...
दो दिन पहले कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले रेत माफिया चरण सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित
भगवां में केस दर्ज - चुनाव प्रचार के दौरान चरण सिंह यादव ने चेकिंग कर रही एफएसटी टीम को धमकाया
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बड़ामलहरा में दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले रेत माफिया चरण सिंह यादव निवासी सीपरी बाजार झांसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी चरण सिंह यादव ने बीती रात भगवां थाना अंतर्गत एफएसटी टीम से चेकिंग के दौरान विवाद किया था।टीम के महेश यादव की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भगवां थाने में धारा 147, 353, 186, 294, 506, 216 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसके तुरंत बाद एसपी ने आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया है।
झांसी मेंं गैंगस्टर और डकैती के केस हुए दर्ज
रेत के अवैध काले कारोबार को अंजाम देने वाले चरण सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट, डकैती, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, घर में घुसकर मारपीट एससीएसटी एक्ट, पीसीआर एक्ट सहित 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ यूपी में एनएसए की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस की मानें तो आरोपी इतना शातिर व प्रभावशील है कि हर बार अपराध को अंजाम देने के बाद बच निकलता है।
शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
रेत माफिया चरण सिंह यादव कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहा है। गुरुवार की रात को उसने घुवारा में लगे एफएसटी चेक प्वाइंट पर विवाद किया। जब एफएसटी टीम उसका वाहन रोक कर चेकिंग कर रही थी, तो उसने एफएसटी के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। वाहन की चेकिंग नहीं करने दी, व मौके से बैरियर तोड़ते हुए वाहन लेकर भाग गया।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
पुलिस की आपराधिक सूची में जो अपराधी शामिल हैं, वह दो दिन पहले तक बड़ामलहरा में पुलिस की मौजूदगी में चुनावी सभा में शामिल रहा और पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी। लिहाजा पुलिस की इस लापरवाही से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
कांग्रेस बोली- बदले की भावना से कार्रवाई
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी का आरोप है कि चरण सिंह पर कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं, इसलिए कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि चरण सिंह यादव का यूपी और एमपी के कई राजनैतिक दलों से संबध हंै। उसकी पत्नी ने पिछला विस चुनाव पन्ना से बसपा के टिकट पर लड़ा था।
रॉयल्टी चोरी एवं अवैध उत्खनन के मामले भी दर्ज
आरोपी चरण सिंह के खिलाफ रेत की रायल्टी चोरी और अवैध रेत उत्खनन के भी मामले अलग- अलग एसडीएम कोर्ट में चल रहे है। फत्तेपुर रेत खदान से अवैध उत्खनन पर लवकुशनगर एसडीएम कोर्ट में एक करोड़ 80 लाख और अन्य रेत खदान में स्वीकृत दस हजार घन मीटर से अधिक उत्खनन पर रायल्टी न जमा करने पर 2.50 करोड़ का मामला चल रहा है।
तीन राज्यों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी चरण सिंह यादव के खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरियाणा गुरुग्राम में आपराधिक मामले दर्ज हैं। छतरपुर में जो आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन मामलों में गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   31 Oct 2020 3:47 PM IST