धनतेरस पर प्रधानमंत्री की सौगात, प्रदेश में वर्चुअली 4.51 लाख आवासों में कराए गृहप्रवेश  

राज्यस्तरीय गृहप्रवेशम धनतेरस पर प्रधानमंत्री की सौगात, प्रदेश में वर्चुअली 4.51 लाख आवासों में कराए गृहप्रवेश  

डिजिटल डेस्क,सतना। राज्यस्तरीय गृहप्रवेशम समारोह में वचुर्अअली जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से प्रदेश में नवनिर्मित 4 लाख 51 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराए। इस अवसर की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। राज्यस्तरीय गृहप्रवेशम समारोह का आयोजन सतना के बीटीआई ग्राउंड में किया गया। 

घर नहीं किला : नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों से कहा कि यह महज घर नहीं है, यह एक ऐसा मजबूत किला भी है,जो घर में गरीबी को घुसने नहीं देगा। उन्होंने धनतेरस और दिपावली की शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि दिवाली का दिया जिंदगी में नई रोशनी लेकर आएगा।  

सीएम ने कहा- दिवाली बाद मध्यप्रदेश में आएगी नई क्रांति  

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिवाली बाद मध्यप्रदेश में नई क्रांति होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक मध्यप्रदेश की धरती में एक भी कच्ची झोपड़ी नहीं रहेगी। सभी के अपने पक्के मकान होंगे। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों के बहाने शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  पर गरीबों का गला काटने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार करोड़ के बजट प्रावधान किए हैं। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, वन एवं प्रभारी मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार भी उपस्थित थे।

Created On :   22 Oct 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story