देशद्रोह का कानून खत्म करने का वादा करने वालों को कौन देगा वोट, अब 8 अप्रैल को उस्मानाबाद में मोदी

Prime Minister Narendra Modi attacks on Congress in Gondias election rally
देशद्रोह का कानून खत्म करने का वादा करने वालों को कौन देगा वोट, अब 8 अप्रैल को उस्मानाबाद में मोदी
देशद्रोह का कानून खत्म करने का वादा करने वालों को कौन देगा वोट, अब 8 अप्रैल को उस्मानाबाद में मोदी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गोंदिया की चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी भ्रम फैलाकर देश को अस्थिर करना चाहती है। बायपास रोड स्थित टी पॉइंट ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं, जो अलगाववादियों और आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और देश की एकता के लिए खतरा हो सकते हैं। उन्होंने घोषणापत्र में शामिल अफ्स्पा और देशद्रोह कानून का खास जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या वे देशद्रोह का कानून खत्म करने का वादा करने वालों को वोट देंगे। मोदी ने पिछले पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए अगले पांच साल के लिए लोगों का आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए लेकिन देखा जाए तो ये पांच साल पिछली सरकार के गड्ढे भरने में निकल गए। उन्होंने कहा कि अब अगले कार्यकाल में ब्याज समेत विकास के काम करके यह ऋण चुकाऊंगा। विपक्षी गठबंधन पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार महाराष्ट्र से महामिलावट को साफ करना है। उन्होंने इस चुनाव को देश के दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि एयर स्ट्राइक का मुद्दा चुनाव में लोग भूल जाएं, लेकिन जब लोग 1962 के युद्ध को आज तक नहीं भूले तो इस एयर स्ट्राइक को कैसे भुला सकते हैं।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने बुधवार काे लाेकसभा चुनावाें के लिए पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में चुनावी सभाएं की। माेदी एक सप्ताह में दूसरी बार अरुणाचल पहुंचे थे। माेदी ने यहां कांग्रेस के घाेषणा-पत्र काे पाखंड और झूठ का पुलिंदा बता कहा कि इसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) हटाने का वादा किया गया है। क्या उन्हें अपनी सेना पर भरोसा नहीं है। उन्हाेंने आराेप लगाया कि कांग्रेस कश्मीर के पत्थरबाजाें के आगे सेना का हाथ बांधना चाहती है। यह चुनाव सेना के सम्मान का भी चुनाव है। इससे पहले माेदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य की मुख्यमंत्री अाैर तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी की पाकिस्तान के बालाकाेट में हुई एयरस्ट्राइक पर सबूत मांगने काे लेकर कहा कि जब बालाकोट में बदला लेकर हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था। लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे। टीएमसी कार्यकर्ताअाें पर गुंडागर्दी के अाराेपाें पर मोदी ने कहा कि जो लोग टीएमसी के पेराेल पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। मोदी ने किसान सम्मान योजना काे लेकर ममता बनर्जी काे स्पीड ब्रेकर बताते हुए कहा कि दीदी तो दीदी हैं, उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना पर भी पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया है। माेदी ने प. बंगाल में दाे रैलियां कीं। राज्य में 42 संसदीय क्षेत्र हैं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इन सीटों पर लोकसभा के सभी सात चरणों में मतदान होना है

प्रधानमंत्री की 8 अप्रैल को उस्मानाबाद में रैली 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को उस्मानाबाद में रैली करेंगे। जबकि आगामी 6 अप्रैल को मोदी नांदेड़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मोदी अब तक प्रधानमंत्री की विदर्भ में वर्धा और गोंदिया में रैली हुई है। उस्मानाबाद सीट पर शिवसेना ने ओमराजे निंबालकर को उम्मीदवारी दी है। ओमराजे के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस ने पार्टी के विधायक राणाजगजीतसिंह पाटील को प्रत्याशी बनाया है। 
 

Created On :   3 April 2019 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story