प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 30 सितंबर को किसान सम्मेलन

Prime Minister Kisan Samman Yojana Kisan Sammelan on 30 September
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 30 सितंबर को किसान सम्मेलन
अकोला प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 30 सितंबर को किसान सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, अकोला. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा। यह मुहिम 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत लाभार्थियों को कार्ड का वितरण बार्शिटाकली के पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में किया जायेगा। इस सम्मेलन का लाभ किसान ले ऐसी अपील सहकारी संस्था के सहायक निबंधक ने किया। मौसम की बेरूखी के चलते विगत दो से तीन वर्ष से किसान फसल ठीक न होने के कारण आर्थिक संकट में फंस जाते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए किसान निजी साहूकार से कर्ज लेते है। किसानों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से उन्हें क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए इच्छुक किसान सम्बन्धित बैंक के पास आवेदन करने पर उन्हें तत्काल कार्ड उपलब्ध करवाया जारहा है। मत्स्य व्यवसाय व पशुसंवर्ध के लिए बढोतरी कर्ज मंजूर करना, जिन पात्र किसानों के पास क्रेडिट कार्ड है किंतु वे क्रियाशील नहीं है उनका कार्ड फिर से कार्यान्वित करने के लिए प्रशासन की ओर से 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत बार्शिटाकली पंचायत समिति कार्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर पात्र किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है ऐसे किसान आवेदन करें ऐसी अपील अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक व सहाकार संस्था के सहायक निबंधक ने किया है।.

Created On :   28 Sept 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story