प्राथमिक शाला का शिक्षक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

primary school teacher arrested with illicit liquor
प्राथमिक शाला का शिक्षक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सतना प्राथमिक शाला का शिक्षक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। शासकीय प्राथमिक शाला सुजावल कला में पदस्थ शिक्षक झगडू कुम्हार पुत्र बुलई कुम्हार 39 वर्ष, निवासी वार्ड 14 बिरङ्क्षसहपुर को मुखबिर की सूचना पर सभापुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल ने बताया कि काफी समय से मिल रही शिकायतों की तस्दीक के बाद सोमवार शाम को दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 50 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपए थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
 

Created On :   18 May 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story