प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

primary school inspectionMinister of State for Energy and Alternative Energy
प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
बलिया प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, बलिया।  ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय धरहरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। कुछ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर कुछ सवाल भी पूछे। बच्चों ने पूछे गए सभी सवालों को बड़ी आसानी से हल कर दिया, जिस पर राज्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने रसोईघर के अलावा शौचालय और विद्यालय से जुड़े अभिलेखों को भी देखा।

पीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

बलिया: ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह का भी निरीक्षण किया। चिकित्सक कक्ष, वार्ड, वैक्सीनेशन रूम, शौचालय, लेबर रूम सहित पूरे अस्पताल की व्यवस्था को देखा।  उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि हर अस्पताल पर डॉक्टरों का मोबाइल नंबर दीवाल पर अंकित कराएं, ताकि लोग उनसे हमेशा संपर्क में रहें। अस्पताल में साफ सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पंदह गांव में जाकर पंचायत भवन और उसके सामने बने तालाब का भी निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान से बातचीत की और गांव में पूरी पारदर्शी तरीके से विकास कार्य कराने की बात कही।
 

Created On :   30 April 2022 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story