198 बदमाशों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Preventive action taken on 198 miscreants
198 बदमाशों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
शहडोल 198 बदमाशों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन वज्र के तहत दूसरे दिन भी गुंडे, बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल १९८ आरोपियों पर शिकंजा कसा गया। 110 जा. फौ. के तहत 58 गुंडे बदमाशों व 140 पर अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जेल से छूटे अपराधियों, गुंडे व निगरानीशुदा बदमाशों की हर गतिविधि को पुलिस खंगाल रही है।  
   एडीजी डीसी सागर व एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में एवं एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के नेतृत्व में सक्रिय बदमाशों व संपत्ति संबंधी अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। इससे पहले अभियान के पहले दिन १५५ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस तरह दो दिन के भीतर ही ३५३ बदमाश पुलिस के राडार पर आ चुके हैं। सोमवार को हुई कार्रवाई में कोतवाली थाने में सात, सोहापुर थाने में ११, खैरहा थाने में २, गोहपारू थाने में दो,सीधी थाने में २, जैतपुर थाने में पांच, धनपुरी में चार, जयसिंहनगर में सात, अमलाई ७, ब्यौहारी में ४, देवलोंद थाने में ४ बदमाश सहित ५८ पर ११० जा फौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। अभियान १ माह तक चलेगा।

Created On :   29 March 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story