27 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट, सप्ताह में 3 दिन संचालन

27 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट, सप्ताह में 3 दिन संचालन
27 नवंबर से पटरी पर दौड़ेगी प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट, सप्ताह में 3 दिन संचालन

 रेलवे ने शुरू की बुकिंग - प्रयागराज जाने वाली ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी, वहीं अंबेडकरनगर के लिए ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी
डिजिटल डेस्क  छतरपुर ।
खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस विस्तार के बाद पहली बार प्रयागराज से डॉ. अंबेडकर नगर तक पटरी पर दौड़ेगी। 27 नवम्बर से प्रयागराज और 28 नवम्बर से डॉ. अंबेडकर नगर से ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।  दोनों तरफ से पूर्ण आरक्षित सुपर फास्ट विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में 3-3 दिन चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाडिय़ों को चलाने का निर्णय लिया है। इन्हीं में गाड़ी संख्या 04116-04115 प्रयागराज-डॉ. अम्बेडकर नगर पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट  विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। 27 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रयागराज से गाड़ी 04116 प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। 28 नवम्बर से डॉ. अम्बेडकर नगर से गाड़ी संख्या 04115 प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी 06, स्लीपर श्रेणी 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 कोच रहेगा। प्रयागराज और डॉ. अंबेडकर नगर के बीच 17 स्टॉपेज रहेंगे। इनमें नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट, बांधा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन और इंदौर शामिल हैं।
उज्जैन, इंदौर जाने के लिए छतरपुर में रात 10.01 बजे आएगी ट्रेन
छतरपुर में दोनों ही ट्रेनों का आगमन रात लगभग दस बजे के आसपास होगा। सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज से डॉ. अंबेडकर नगर के लिए रवाना होगी। यह शाम 5.52 बजे चित्रकूट, 6.55 बांदा, रात 7.48 महोबा, 9.10 बजे खजुराहो, 10.01 पर छतरपुर, 10.48 खरगापुर और 11.33 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों से होकर अगले दिन सुबह 7.20 बजे उज्जैन, 8.50 इंदौर और 9.45 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। इसी तरह डॉ. अंबेडकर नगर से गाड़ी संख्या 04115 प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 11.13 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यह सुबह 11.50 बजे इंदौर और दोपहर 1.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों से होकर रात 7.40 बजे ललितपुर, 8.34 बजे टीकमगढ़, 9.19 बजे खरगापुर, 10.07 बजे छतरपुर, 11 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इसके बाद महोबा, बांदा, चित्रकूट आदि स्टेशनों से होकर अगले दिन सुबह 6 बजे ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी।
 

Created On :   24 Nov 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story