पवई विधायक ने बतायीं सरकार के दो वर्ष के कामकाज की उपलब्धियां

Powai MLA told the achievements of the governments work for two years
पवई विधायक ने बतायीं सरकार के दो वर्ष के कामकाज की उपलब्धियां
पवई पवई विधायक ने बतायीं सरकार के दो वर्ष के कामकाज की उपलब्धियां

डिजिटल डेस्क , पवई । सरकार के दो साल पूरे हो जाने पर भाजपा के पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी ने पवई के विश्राम गृह में पत्रकारवार्ता कर सरकार के दो वर्ष के कामकाज की उपलब्धियां बताईं। विधायक श्री लोधी ने कहा कि दो साल में महिला सशक्तिकरण के कार्याे में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से रिकार्ड संख्या में नि:शुल्क रूप से बीमार मरीजों का उपचार किया गया है। कोरोना संकट की परिस्थितियों से निकलते हुये रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार प्रतिबद्ध रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये रिकार्ड संख्या में लोगों के पक्के मकान बनाये गये है। नई सडक़े स्वीकृत की गई और उन पर काम चल रहा है। किसानों के कल्याण के लिये मध्य प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के अलावा ४ हजार रूपये की राशि प्रदाय किये जाना शुरू किया है। सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीबों का सबसे ज्यादा ध्यान दिया और नि:शुल्क रूप से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कार्यक्रम के जरिये खाद्यान प्रदाय किया गया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का सरकार के प्रति भरोसा मजबूत हुआ। आयोजित पत्रकार वार्ता के समय मण्डल अध्यक्ष भाजपा मधु गुलाब सोनी भी मौजूद रहे।

Created On :   26 March 2022 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story