- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: कुम्हारी एवं जरेरा में...
बालाघाट: कुम्हारी एवं जरेरा में 4500 रुपये की हाथभट्टी की शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय करने की सूचना पर आरोपियो के रिहायशी मकान की तलाशी करने पर आरोपी शिवकुमार पिता नानू लुहार निवासी कुम्हारी से एक प्लास्टिक के डिब्बे मे भरी 10 लीटर हाथभट्टी शराब, सरला पति महिपाल निवासी मुरूम खदान से 05 लीटर हाथभट्टी शराब, ऊर्वशी पति रुपलाल लोधी निवासी जरेरा से 05 लीटर हाथभट्टी शराब ,कुंवरिया बाई पति भद्दे लाल कोल निवासी भरवेली से 05 लीटर हाथभट्टी शराब एवं बर्षा पति रामविलास कोल निवासी भरवेली के कब्जे से 05 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर जप्त किया गया है। अवैध रुप से कब्जा पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के पांच प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। आज की कार्यवाही मे कुल 30 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 4500 रुपये हैं। इस कार्यवाही मे कंट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक शंकर बर्मन, छिद्दी लाल झारिया, लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।
Created On :   9 Oct 2020 2:19 PM IST