- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डाक विभाग ने उपलब्ध नहीं कराए...
डाक विभाग ने उपलब्ध नहीं कराए वॉटरप्रूफ लिफाफे, भीग जाएंगे बहन के प्यार के रेशमी धागे
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बहन के प्यार में भीगे राखी के लिफाफे इस बार बारिश में भीग जाएंगे क्योंकि भाई-बहन के समर्पित प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर डाक विभाग बहनों के लिए राखी भेजने वाले पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराना भूल गया है, यानि इस बार बहनों को सादे लिफाफे में अपने भाईयों को राखी का रक्षासूत्र भेजना पड़ेगा। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त को है और भाई-बहन के नि:स्वार्थ प्रेम के त्योहार के मात्र आज से मात्र 6 दिन बाकी हैं। पिछले कई दिनों से बहनें अपने भाईयों को राखी भेजने के लिए शहर भर के डाकघरों के चक्कर लगा रही हैं, जिन्हें हर रोज यह आश्वासन देकर लौटाया जा रहा है कि राखी भेजने वाली पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे कल आ जाएंगे, इस कशमश में एक-एक दिन करते हुए पूरा सप्ताह निकल गया और बहनें डाकघरों के चक्कर ही लगाती रह गईं।
वॉटरप्रूफ लिफाफे न मिलने की जानकारी मिलते ही दर्द छलका
इन बहनों का दर्द इस बात को लेकर छलक रहा है कि उनके भाई देश के दूसरे छोर पर रहते हैं और उन्हें राखी पहुंचाने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए लेकिन डाकघरों में राखी भेजने वाले पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे आज तक उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब कुछ बहनें डाकघरों में पहुंची और उन्होंने राखी के अवसर पर मिलने वाले पीले वॉटरप्रूफ लिफाफों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस बार पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे डाकघरों से नहीं मिलेंगे तो उनके चेहरे उतर गए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के ऐन मौके पर डाकविभाग ने लापरवाही कर त्योहार का उत्साह फीका कर दिया है।
अब दूर बैठे भाईयों तक सूखी और सुरक्षित राखी पहुंचाने के चिंता बहनों को सता रही है। उनके पास दो ही विकल्प रह गए हैं, या तो वो बाजार से महंगे पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे खरीदें और डाकघरों जाकर वजन के हिसाब से कीमत चुका कर भाईयों तक राखी पहुंचाएं या फिर कुरियर वालों को मनमाने दाम पर राखी उन्हें सौप दें, जो समय पर पहुंचेगी भी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
डाकघर से मिलते थे 10 रुपए में पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे
डाकविभाग से मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर डाक विभाग बहनों के लिए 10 रुपए में पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराता था, जिसमें 20 ग्राम तक वजन की सामग्री भेजी जा सकती थी, यदि वजन उससे ज्यादा हो जाएग तो अतिरिक्त 20 ग्राम के लिए मात्र 5 रुपए अधिक चुकाने पड़ते थे। इस इस विकल्प के खत्म हो जाने के बाद बहनों के पास सिर्फ कुरियर का विकल्प बचा है, जो 20 रुपए से लेकर मनमानी दाम रखी के लिफाफे के वसूल सकता है।
इनका कहना है
किन्हीं कारणवश इस बार पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे का ऑर्डर नहीं दे पाए, जिसकी वजह से इस बार रक्षाबंधन के पहले पीले वॉटरप्रूफ लिफाफे डाकघरों में उपलब्ध नहीं होंगे।
अतुल तिवारी, प्रवर डाक अधीक्षक
Created On :   10 Aug 2019 2:27 PM IST