महाराष्ट्र दिवस के मौके पर संदिग्ध आतंकी हमले की संभावना, शिवाजी पार्क इलाके में सिक्योरिटी लेयर तैयार करने की कवायद

Possibility of suspected terrorist attack on the occasion of Maharashtra Day
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर संदिग्ध आतंकी हमले की संभावना, शिवाजी पार्क इलाके में सिक्योरिटी लेयर तैयार करने की कवायद
खुफिया अलर्ट महाराष्ट्र दिवस के मौके पर संदिग्ध आतंकी हमले की संभावना, शिवाजी पार्क इलाके में सिक्योरिटी लेयर तैयार करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, आशीष सिंह, मुबई। 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस के मौके पर संदिग्ध आतंकी हमले की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने टेरर थ्रेट के बाद शिवाजी पार्क को नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए धारा 144 लगा दी है। खुफिया विभाग के अलर्ट पर पुलिस के आला अधिकारी ने जानकारी देते बताया है कि इनपुट मिले हैं इस दिन हवाई रास्ते का इस्तेमाल कर किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है।

74th Republic Day: Air strike may happen in Mumbai, declared no flying  zone, Delhi Police also alert | 74th Republic Day: मुंबई में हो सकता है  हवाई हमला, घोषित हुआ नो फ्लाइंग

पुलिस के ऑपरेशन डिपार्टमेंट के डीसीपी विशाल ठाकुर के जारी प्रिवेन्टिव आर्डर के मुताबिक महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शिवाजी पार्क में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और होने वाली परेड के दौरान आने वाली भीड़ को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकी संगठन से जुड़े लोग या फिर असामाजिक तत्व किसी बड़ी संदिग्ध गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं। आसमान के रास्ते हमले को अंजाम देते हुए लोगों के मौत के घाट उतारा जा सकता है। ऐसे हमले अगर हुए तो भगदड़ में भी लोगों की जाने जा सकती हैं। इसी वजह से शिवाजी पार्क और दादर के इलाके को नो-फ्लाइंग जोन डिक्लेयर करते हुए 26 अप्रैल से लेकर 1 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Mumbai Police Declares Dadar's Shivaji Park Area A 'No Fly Zone' Due To Air  Attack Suspicion

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र दिवस के दिन शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के कई मंत्री आएंगे। इसके अलावा कई वीआईपी के साथ साथ समाज के प्रतिष्ठित लोग भी इस दिन शिवाजी पार्क पहुंचेंगे। शिवाजी पार्क में पुलिस परेड और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमें महाराष्ट्र के विकास की झांकी पेश की जाएगी। इसके अलावा शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र दिवस के मनाने के लिए हजारों की तादाद में लोग यहां पहुंचेंगे। मुबई पुलिस के मुताबिक इसी बीच किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है।

 

Created On :   26 April 2023 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story